नेशनल कैम्प का पांचवां दिवस : डिसीजन मेकिंग, प्रॉब्लम सॉल्विंग, पॉजिटिव थिंकिंग सबजेक्टस पर व्याख्यान
July 10, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर
एडवांस लीडरशिप कैंप के पंचम दिवस एनसीसी कैडेट्स को “डिसीजन मेकिंग” “प्रॉब्लम सॉल्विंग”,”पॉजिटिव थिंकिंग” सबजेक्टस पर व्याख्यान, परिचर्चा एवं प्रशिक्षण की कार्यशालाएं आयोजित हुई।
एनसीसी प्रशिक्षण अकादमी, लखोली रायपुर में आयोजित इस कैम्प में अपनी टीम के साथ प्रशिक्षण देने आईं “एक्सपा” की वरिष्ठ सदस्य मुम्बई की सरोज मायादेव ने बताया कि “कैडेट्स उर्जा से भरे हैं और इनकी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देना ही हमारा लक्ष्य है।
छत्तीसगढ़ एनसीसी प्रमुख ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर आशीष कुमार दास ने कैम्प का निरीक्षण करने के पश्चात कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए कहा “आपके पास व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास हेतु बहुत सारे संसाधन उपलब्ध है। एनसीसी में इस हेतु पर्याप्त अवसर हैं। जिसकी कल्पना करके आप रोमांचित हो जाते हैं, वही आपका लक्ष्य होना चाहिए।
देश के दूरस्थ शहरों से आये हुए एक्सपा कैडेट प्रोग्राम के सदस्यों को उन्होंने शुभकामनाएं दी तथा स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। कैम्प कमांडेण्ट कर्नल रोहित कौशिक ने कैम्प की विशिष्ट जानकारियां दी। सामूहिक एनसीसी गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस अवसर पर लखोली,आरंग के पत्रकार वर्ग को भी आमंत्रित किया गया था, जिन्होंने इस राष्ट्रीय कैम्प की गतिविधियों का अवलोकन किया।