डेंगू रोग नियंत्रण हेतु किया जा रहा सभी वार्डों में फ़ॉगिंग मशीन से दवाई का छिड़काव
July 10, 2022जापानी इंसेफ़्लाइटिस का टीकाकरण भी किया जा रहा है
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जगदलपुर
वैक्टर जनित रोग नियंत्रण के लिए जगदलपुर शहर के सभी वार्डों में कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देशानुसर नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा फ़ॉगिंग मशीन से दवाई छिड़काव किया जा रहा है। आयुक्त नगर निगम दिनेश नाग ने बताया कि शहर के पूरे 48 वार्डों में स्वास्थ्य और निगम के संयुक्त दल ने तीन हज़ार से अधिक घरों में वैक्टर जनित रोग नियंत्रण के लिए दवाई का छिड़काव किया है। सभी वार्ड के लक्षित सभी घरों में दवाई का छिड़काव पूरा होते तक निरंतर जारी रहेगा।
जापानी इंसेफ़्लाइटिस का टीकाकरण जारी
जगदलपुर जिले में बच्चों को जापानी इंसेफ़्लाइटिस का टीकाकरण किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आर. के. चतुर्वेदी ने बताया कि 7 जुलाई को जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले के सातों विकासखण्ड में 282 बच्चों का टीकाकरण किया गया। इसमें 73 सेशन प्लान किया गया था, जिसमें जेई के पहला डोज़ 9-11 माह के 171 बच्चे को और पाँच बच्चों को 12 माह बाद लगाया गया। दूसरे डोज के 126 बच्चों का लक्ष्य में 106 बच्चों को दूसरा डोज़ लगाया गया।