नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को सेंट्रल जेल रायपुर से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर किया गया गिरफ्तार, न्यायालय के समक्ष किया गया है पेश
July 11, 2022प्रकरण के सह आरोपी डी.एन. मिश्रा, नासरित तिग्गा एवं तेज प्रकाश टोप्पो को पूर्व में दिनांक 01 जून 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है
गिरफ्तार किए गए (1) सूरम पल्ली श्रीनिवास निवासी रायपुर एवं (2) कोमल महानदिया निवासी राजनांदगांव एवं पूर्व में गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों ने अलग-अलग जगह के लोगों से लगभग 50 लाख रुपए की की हैं ठगी
आरोपियों के विरुद्ध थाना कुनकुरी में अपराध क्रमांक 108/22 धारा 420, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर/कुनकुरी
दिनांक 31 मई 2022 को प्रार्थी अनिरुद्ध भगत निवासी घटगांव थाना आस्ता द्वारा पुलिस अधीक्षक जशपुर कार्यालय में जाकर शिकायत दर्ज कराया था कि डी. एन. मिश्रा, नासरीत तिग्गा एवं तेजप्रकाश टोप्पो सभी निवासी कुनकुरी के द्वारा उसे एवं अन्य कई लोगों से भृत्य के पद पर नौकरी लगाने के नाम से लाखों रुपए की ठगी की गई है। शिकायत जांच उपरांत प्रमाणित पाए जाने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना कुनकुरी में अपराध क्रमांक 108/22 धारा 420, 34 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी द्वारिका नाथ मिश्रा निवासी कुनकुरी, नासरित तिग्गा निवासी बरांगजोर-कुनकुरी एवं तेज प्रकाश टोप्पो निवासी खरवाटोली कुनकुरी को दिनांक 01 जून 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया, जो वर्तमान में जिला जेल में निरुद्ध है।
प्रकरण के अन्य दो मुख्य आरोपी 1- कोमल सिंह महानदियां उम्र 53 वर्ष निवासी खुर्शी टोली – राजानंदगांव एवं 2- सुरम पल्ली श्रीनिवास राव उम्र 26 साल निवासी रायपुर को प्रोडक्शन वारंट के जरिए सेंट्रल जेल रायपुर से थाना कुनकुरी लाया गया, जिनसे पूछताछ किए जाने पर कि वे लगभग 50 लाख रुपये जशपुर एवं कुनकुरी क्षेत्र से लोगों से नौकरी लगाने के नाम पर सभी मिलकर पैसा लेना बताए। आरोपी सूरम पल्ली से रायपुर सिविल लाइन थाना में एक लाख 40 हजार रुपए एवं एक नग मोबाइल जप्त किया गया है। आरोपी कोमल महानदिया से खरीदा गया कार व 50 हजार रुपए जप्त किया गया है। उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आज दिनांक 11 जुलाई 2022 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक भास्कर शर्मा, प्रधान आरक्षक 184 परमजीत, आरक्षक अमित एक्का की महत्वपूर्ण भूमिका रही।