कलेक्टर जनसामान्य की समस्याओं का निराकरण करने प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 1.30 बजे से 2.30 बजे तक लेंगे जन-चौपाल : प्रशासन में कसावट लाने तथा आम जनता के समस्या के शीघ्र निराकरण की दिशा में की गई प्रभावी पहल

Advertisements
Advertisements

विकेन्द्रीकृत रूप से जिले के सभी अनुविभाग, विकासखंड, जनपद पंचायत एवं नगर पंचायत स्तर में भी प्रत्येक मंगलवार को लगाया जाएगा जन-चौपाल, समय एवं श्रम की होगी बचत

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, राजनांदगांव

कलेक्टर डोमन सिंह के शासन की योजनाओं के तहत जनसामान्य की समस्याओं का निराकरण करने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 1.30 बजे से 2.30 बजे तक जन-चौपाल लेंगे। कलेक्टर श्री सिंह के निर्देश पर विकेन्द्रीकृत रूप से जिले के सभी अनुविभाग, विकासखंड, जनपद पंचायत एवं नगर पंचायत स्तर पर ही जन-चौपाल प्रत्येक मंगलवार को लगाया जाएगा। अनुविभाग में एसडीएम, विकासखंड स्तर पर जनपद सीईओ, नगरीय निकायों में सीएमओ द्वारा दोपहर 1.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक जन-चौपाल का आयोजन किया जाएगा। हितग्राही एवं जनसामान्य की समस्याओं के त्वरित निराकरण करने प्रत्येक मंगलवार को जनचौपाल आयोजित किया जाएगा। जन-चौपाल के दौरान नागरिक कलेक्टर से भेंट कर उन्हें अपनी समस्याएं बता सकते हैं। कलेक्टर ने आम नागरिकों की परेशानी को दूर करने के उद्देश्य से पहल करते हुए मंगलवार को समस्त अनुविभाग एवं विकासखंडों में भी जन-चौपाल आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। जिससे जनसामान्य के समय एवं श्रम की बचत  होगी। अनुविभाग एवं विकासखंड स्तर पर प्रकरण निराकृत होंगे। प्रशासन में कसावट लाने तथा आम जनता के समस्या के शीघ्र निराकरण की दिशा में यह प्रभावी पहल की गई है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!