यूनिफाईड कमाण्ड की बैठक में अंदरुनी क्षेत्रों में विकास कार्यों की गति बढ़ाए जा ने पर दिया गया जोर

Advertisements
Advertisements

आला अधिकारियों ने संवेदनशील क्षेत्रों में विकास कार्यों को पहुंचाने के लिए किया मंथन

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो

जगदलपुर, अंदरुनी क्षेत्रों में रह रहे जनजातीय समुदाय तक विकास की किरण पहुंचाने के लिए आज यूनिफाईड कमांड की बैठक में आला अधिकारियों ने मंथन किया। कमिश्नर जीआर चुरेन्द्र की अध्यक्षता में आज संभागायुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में आज आयोजित बैठक पुलिस महानिरीक्षक श्री संुदरराज पी, मुख्य वन संरक्षक द्वय श्री मोहम्मद शाहिद और राजू अगसिमनी सहित संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, वन मंडलाधिकारी सहित संभागस्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में अंदरुनी क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए सड़कों के निर्माण पर जोर दिया गया, जिससे शासकीय योजनाओं को पहुंचाने के साथ ही उनकी बेहतर  निगरानी की जा सके। स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण एवं रोजगार की स्थिति को अंदरुनी क्षेत्रों में बेहतर करने के लिए दुरस्थ गांवों तक पहुंच बढ़ाए जाने पर जोर दिया गया। इसके तहत बैठक में लोक निर्माण विभाग एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत संचालित निर्माण कार्यों व मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क अभिकरण के अनुमति स्वीकृत कार्यों की प्रगति, दूरसंचार व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण, उप स्वास्थ्य केन्द्र के भवन निर्माण की अद्यतन स्थिति, नक्सली घटना पीड़ितों का पुनर्वास, बन्द व विस्थापित विद्यालयों व आश्रम-छात्रावासों को मूल स्थान में संचालन, नक्सली प्रभावित क्षेत्रों के पंचायतों में उपलब्ध राशि से जनहित के कार्य, स्वास्थ्य, शिक्षा पंचायत, राजस्व और महिला एवं बाल विकास विभाग की जनहितकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के साप्ताहिक हाट-बाजारों का संचालन व उसके बेहतर प्रबंधन पर चर्चा करने के साथ ही जिलों में चिटफण्ड कंपनियों के मामलों में दर्ज प्रकरण तथा पूंजी निवेशकों को राशि वापस कराये जाने के संबंध में चर्चा की गई।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!