सभी पात्र व्यक्तियों का स्थाई जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने हेतु विशेष ग्राम सभा का होगा आयोजन
July 12, 202214,15 एवं 16 जुलाई को पंचायतों में ग्राम सभा सम्मिलन हेतु लगेगा शिविर
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के ऐसे व्यक्ति, परिवारों की पहचान, जिनकी जाति तथा मूल निवास के संबंध में ेलोक निजी दस्तावेजों साक्ष्य उपलब्ध नहीं हैं ऐसे पात्र सभी व्यक्तियों का चिन्हांकन कर, विशेष ग्रामसभा में प्रस्ताव पारित कर स्थाई रिकार्ड संधारण कर उसके आधार पर स्थायी जाति प्रमाण जारी किया जाना है। साथ ही अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी अधिनियम यथा संशोधित नियम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु वन अधिकार अधिनियम अंतर्गत दिशा निर्देशानुसार वन अधिकार पत्र प्रदान किया जाएगा।
कलेक्टर ने उक्त कार्यवाही हेतु सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को सभी ग्राम पंचायत में 14,15, व 16 जुलाई 2022 को विशेष ग्राम सभा सम्मिलन का आयोजन कर आवश्यक कार्यवाही करने कहा गया है। साथ ही विशेष ग्राम सभा के पश्चात् अपने जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्रामों में की गई ग्राम सभा कार्यवाही की सत्य प्रतिलिपि एवं गणपूर्ति वाली जानकारी निर्धारित प्रपत्र में संकलित कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने इस दौरान कोविड-19 हेतु केन्द्र सरकार, राज्य सरकार एवं स्थानीय स्तर पर जारी दिशा निर्देशों का पालन करने हेतु निर्देशित किया है।