राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर न्याय योजना अंतर्गत पात्र हितग्राही 15 जुलाई 2022 तक करा सकते है पंजीयन
July 12, 2022पंचायतो में सर्वे कराकर पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के निर्देश
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना राजीव गांधी ग्रामीण कृषि मजदूर न्याय योजना अंतर्गत् पुजारी, बैगा, गुनिया, मांझी, हाट पहरिया, बाजा मोहरिया को भी शामिल करते हुए आवेदन स्वीकृत करने कहा गया है। कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल ने उक्त योजना के तहत् सभी पात्र हितग्राहियों को लाभंावित करने के निर्देश दिए है।
इस हेतु सभी पंचायतों में सरपंच सचिवों के माध्यम से सर्वे कराकर पात्र हितग्राही से आवेदन लिए जा रहे है। पंजीयन की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2022 निर्धारित है। कलेक्टर ने सभी पात्र हितग्राहियों को उक्त योजना के तहत् लाभ लेने का आग्रह किया है। पात्र हितग्राही 15 जुलाई 2022 तक आवेदन प्रस्तुत कर अपना पंजीयन करा सकते है। इस हेतु उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।