कलेक्टर जशपुर की उपस्थिति में हॉलीक्रास कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्कूली बच्चों हेतु कैरियर गाइडेंस वर्कशॉप का किया गया आयोजन

July 12, 2022 Off By Samdarshi News

कलेक्टर ने विद्यार्थियों को परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित करने एवं आगे कैरियर के सही चयन हेतु दिए आवश्यक सुझाव

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में विगत दिवस जशपुर के  हॉलीक्रास कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  घोलेंग में स्कूली बच्चों हेतु कैरियर गाइडेंस  वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सहित  हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम के  स्टूडेंट्स शामिल हुए।

कलेक्टर ने  वर्कशॉप में विद्यार्थियों द्वारा पढ़ाई, अच्छे परीक्षा परिणाम , परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित करने एवं  आगे कैरियर के सही चयन के सम्बंध में आवश्यक सुझाव दिए। इस दौरान स्टूडेंट्स प्रिंसी जूलियट ,तन्वी पांडेय,अदिया मिश्रा , दिशिता खेस ,आँचल मिंज, मंजू यादव ,उर्मिला , सहित अन्य विद्यार्थियों द्वारा आईएएस, आईपीएस , कार्डियोलोजिस्ट ,मेडिकल सर्जन ,एयर फोर्स , डॉक्टर ,वैज्ञानिक ,प्रोफेसर , चार्टर्ड अकाउंटेंट ,सिविल जज एवं साफ्टवेयर इंजीनियर बनने जैसे कैरियर के चुनाव के लिए तैयारी के सम्बंध में विशेषज्ञों से सवाल किए। जिसके संबंध में विशेषज्ञों द्वारा उचित मार्गदर्शन देकर बच्चों की  जिज्ञासा को शांत किया गया।  सभी विद्यार्थियों ने इस कार्यशाला को  उनके कैरियर के लिए बेहद उपयोगी बताया एवं जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग के इस पहल की सराहना की । उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग जशपुर द्वारा जिले में संचालित स्कूलों  में बच्चों के लिए  कैरियर गाइडेंस  वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है।  जिसमें प्रतिदिन स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट, और कैरियर से संबंधित जानकारी एक्सपर्ट्स से ले रहे हैं।