गौण खनिजों के अवैध परिवहन पर 6 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही

October 1, 2021 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो

जगदलपुर, खनिज विभाग द्वारा चुना पत्थर और ईंट के अवैध परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही की गई। खनिज विभाग के प्रभारी अधिकारी हेमंत चेरपा ने बताया कि यह कार्यवाही बुधवार से शुक्रवार के बीच आमागुड़ा, फरसागुड़ा और बड़ांजी क्षेत्र में की गई है। बुधवार 29 सितंबर को लाल ईंट  का अवैध परिवजर करते हुए ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 17 केएल 7693 को पकड़ा गया। इसके साथ ही शुक्रवार को चुना पत्थर का अवैध परिवहन करते हुए हाईवा क्रमांक सीजी 04 एमडी 6152, टिप्पर क्रमांक सीजी 04 जेसी 6717, सीजी 07 एनए 7382, सीजी 12 बीसी 9645 सीजी 12 बीसी 9646 को पकड़ा गया। इन सभी वाहनों को गौण खनिजों का अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर जब्त कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।