शिव मंदिर में चोरी एवं तोड़फोड़ करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार, भेज दिया गया न्यायिक रिमांड पर

Advertisements
Advertisements

आरोपियों से शिवलिंग के ऊपर स्थापित तांबे का शेषनाग एवं अन्य वस्तुएं बरामद

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

दिनांक 11 एवं 12 जुलाई 2022 के दरमियानी रात में अज्ञात आरोपियों द्वारा सिंचाई कॉलोनी रामपुर स्थित नया शिव मंदिर परिसर में चोरी एवं तोड़फोड़ किया गया था। मामले की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 457, 380, 295 ए भादवि के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के अंतर्गत मौके पर सीन ऑफ क्राइम यूनिट कोरबा के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी एवं स्निफर डॉग को बुलाकर घटना स्थल का व्यापक रूप से सर्चिंग कराया गया तथा मौके से साक्ष्य एकत्रित किए गए।

मुखबिरों से प्राप्त जानकारी, घटनास्थल पर पाए गए साक्ष्य के आधार पर आरोपीगण दादु उर्फ चंद्रभुवन पिता मंगल सिंह एवं दर्शन लाल पिता गोवर्धन लाल को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जिनके द्वारा घटना घटित करना स्वीकार किया गया है। मामले में विवेचना किया जा रहा है, जप्ती की प्रक्रिया जारी है। आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। मंदिर में  चोरी व तोड़फोड़ करने वाले आरोपीगण से शिवलिंग के ऊपर स्थापित तांबे का शेषनाग एवम अन्य वस्तुएं बरामद कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!