मंडल टास्क टीम, रायपुर रेसुब पोस्ट दुर्ग, जीआरपी दुर्ग के साथ यात्री सामान की चोरी में संलिप्त एक आदतन आरोपी को लेपटाप और मोबाइल चोरी में गिरफ्तार कर धारा 379 आईपीसी, धारा 41(1+4) सीआरपीसी 379 आईपीसी के अंतर्गत की गई कार्यवाही

July 12, 2022 Off By Samdarshi News

मंडल टास्क टीम, रायपुर रेलवे सुरक्षा बल दुर्ग  एवं जीआरपी दुर्ग ने कुल 66,480/- रुपये की संपति की जप्त

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर

दिनांक 05 जुलाई 22 को एक यात्री जिसका (1) नाम भास्कर गुप्ता, पिता विजय कुमार गुप्ता,  उम्र-23 साल निवासी- प्रेमाबाग कॉलोनी, वार्ड नं-15 थाना-बैकुंठपुर, जिला-कोरिया (छ ग) गाड़ी संख्या 18241 के S/3 के बर्थ न.16 से एक काला रंग का बैग जिसके अंदर एक ASUS कंपनी का लैपटॉप कीमती 34,990/- रुपया को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया, जिसकी शिकायत जीआरपी दुर्ग में करने पर अपराध क्रमांक  69/22 धारा 379 आईपीसी दिनांक 11 जुलाई 22 मामला दर्ज किया गया और दिनांक 05 अक्टूबर 2021 को एक यात्री जिसका नाम बिजु धवन साहू उम्र 51 वर्ष C/O अक्षय पंधराम राकेश ले आउट 06, प्लाट नं 24 बेलतारोडी, नागपुर, जिला नागपुर (महाराष्ट्र) गाड़ी संख्या 08239 शिवनाथ एक्सप्रेस के S/1 के बर्थ नं 12 से एक Vivo कंपनी का मोबाइल मॉडल Y /30 कीमती 14,990/- रुपया का किसी अज्ञात द्वारा चोरी कर लिया, जिसकी शिकायत पर जीआरपी दुर्ग द्वारा अपराध क्रमांक 115/2021 धारा 379 आईपीसी दिनांक 06 नवंबर 2021को मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

 उक्त घटना कि सूचना मिलने उपरांत मंडल सुरक्षा आयुक्त संजय गुप्ता रेसुब रायपुर के मार्गदर्शन में  सीसीटीव्ही के फुटेज का विश्लेषण मंडल टास्क टीम 2 के द्वारा किया गया। फुटेज के आधार पर लगातार चोरी के आरोपियों का पतासाजी किया जाता रहा। आज दिनांक 12 जुलाई 2022 को  समय 11:30 बजे रेसुब पोस्ट दुर्ग प्रभारी एस. ए. राव के नेतृत्व मे मंडल टास्क टीम 2 प्रभारी उपनिरीक्षक एस. थानापति , उपनिरीक्षक एमएल यादव, प्रधान आरक्षक व्ही. सी. बंजारे,  व जीआरपी दुर्ग प्रभारी  सहायक उपनिरीक्षक आर. के. पांडेय व हमराह स्टाफ के साथ में सीसीटीवी फुटेज में दिखे हुलिया का व्यक्ति दुर्ग रेलवे स्टेशन के कार पार्किंग के पास मोबाइल फोन्स और लैपटॉप बेचने के लिऐ ग्राहक की तलाश कर रहा है, जो हमलोगों को देखकर भागने का प्रयास किया, जिसे घेराबंदी कर पकड़े।  पूछताछ करने पर अपना नाम-नरोत्तम गिरी गोस्वामी, पिता- स्वर्गीय शिवनारायण गिरी गोस्वामी, उम्र 42 साल, साकिन – वार्ड नं 08, शिक्षक कॉलोनी, थाना गरियाबंद, जिला गरियाबंद, छत्तीसगढ़ बताया पूछताछ करने पर उसने बताया कि दिनांक 05 जुलाई 22 को अंबिकापुर एक्सप्रेस से दुर्ग रेलवे स्टेशन में किसी यात्री का एक काला रंग का बैग जिसमे एक लैपटॉप और किसी अन्य यात्रियों का दुर्ग स्टेशन के प्लेटफार्म 4,5 के चबूतरा से चार्जिंग पर लगा मोबाइल और 09,10 महीना पूर्व भी गाड़ी के अंदर से मोबाइल फोन चोरी करना स्वीकार किया। उसके पास से-

(1) एक नग ASUS कंपनी का लैपटॉप कीमती 34,990/- रुपया जिसका अपराध क्रमांक 69/22 धारा 379 IPC दिनांक 11 जुलाई 22

(2) Vivo कंपनी का मोबाइल काला रंग का कीमती 14990/- रुपया जिसका अपराध क्रमांक 115/2021 धारा 379 IPC दिनांक 06 नवंबर 21

(3) (अ) नोकिया कंपनी का मोबाइल कीमती 15,000/- रुपया

(ब) जियो कंपनी का मोबाइल कीमती 1500/- रुपया, जिसका अपराध क्रमांक 02/22 धारा 41(1+4) Crpc, 379 IPC दिनांक 12 जुलाई 2022  का मामला पंजीबद्ध किया गया। जप्त संपति की कुल कीमत 66,480/-रुपया है उक्त आरोपी को माननीय न्यायालय दुर्ग के समक्ष पेश किया गया। जहाँ से आरोपी को जेल दाखिल किया गया।