बाढ़ प्रभावित अंचल में जल-भराव क्षेत्र पर आवागमन को किया गया प्रतिबंधित

July 13, 2022 Off By Samdarshi News

मौके पर होमगार्ड के जवानों को भी किया गया है तैनात

समदर्शी न्यूज जगदलपुर

जिला प्रशासन द्वारा अतिवृष्टि के कारण बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था किया गया है। कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर बुधवार को इंद्रावती नदी पर बने पुराने पुल और गोरियाबहार नाला के ऊपर से पानी का बहाव होने के कारण आवश्यक सुरक्षा के अंतर्गत आवागमन को प्रतिबन्धित किया गया। साथ ही मौके पर होमगार्ड के जवानों को तैनात भी किया गया है। एसडीएम जगदलपुर ओमप्रकाश वर्मा ने बताता कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सतत निगरानी रखे हुए है और आवश्यक सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्था बनाए जाने की तैयारियां किया गया है। एसडीएम श्री वर्मा, सेनानी होमगार्ड एसके मार्बल, तहसीलदार पुष्पराज पत्र  सिरमोर सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा मौका निरीक्षण किया गया।