छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा महिलाओं, बच्चियों की सुरक्षा और शिकायतों के समाधान हेतु बनाये गये अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी देकर कराया गया डाउनलोड

July 14, 2022 Off By Samdarshi News

स्कूली छात्राओं को महिला संबंधी अपराध से बचाव एवं रोकथाम के संबन्ध में दी गई जानकारी

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

दिनांक 14 जुलाई 22 को ज्ञानदीप स्कूल, नेकमीट कम्प्यूटर कोचिंग क्लास में महिला एवं बच्चों की सुरक्षा हेतु पुलिस विभाग द्वारा अभिव्यक्ति ऐप विकसित की गई है, जिसकी जानकारी दी गई साथ ही पास्को एक्ट, दुष्कर्म, घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना, मानव तस्करी, अपहरण के अपराध के संबंध में तथा साइबर क्राइम घटनाओं के संबंध में जानकारी दे कर जागरूक किया गया।

जांजगीर-चांपा पुलिस द्वारा महिलाओं, बच्चों की सुरक्षा हेतु अभिव्यक्ति ऐप मोबाइल में डाउनलोड कराया गया एवं विकट स्थिति में महिलाएं इस अभिव्यक्ति ऐप के एसओएस बटन का उपयोग कर सकती हैं तथा कहीं से भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं। कार्यक्रम के दौरान सहायक उपनिरीक्षक शत्रुघ्न लाल राठौर, महिला प्रधान आरक्षक रेणुका तिर्की, ज्ञानदीप स्कूल के प्राचार्य अखिलेश कटकवार, शिक्षकगण एवं स्कूली छात्र-छात्रायें उपस्थित रहें।