पांच विकास कार्यों में से पौने चार साल में एक भी पूरा न होने का हवाला देते हुए कसा भाजपा ने तंज : एक भी विकास कार्य पूरा नहीं, यह है भूपेश बघेल का ट्रेक रिकार्ड – राजेश मूणत

पांच विकास कार्यों में से पौने चार साल में एक भी पूरा न होने का हवाला देते हुए कसा भाजपा ने तंज : एक भी विकास कार्य पूरा नहीं, यह है भूपेश बघेल का ट्रेक रिकार्ड – राजेश मूणत

July 14, 2022 Off By Samdarshi News

भाजपा शासनकाल में सुनियोजित विकास का कीर्तिमान स्थापित किया गया और नई राजधानी का निर्माण किया गया

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर

छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा प्रवक्ता व राज्य के पूर्व लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत ने राजधानी में उनके द्वारा शुरू किए गए पांच विकास कार्यों में से पौने चार साल में एक भी पूरा न होने का हवाला देते हुए कहा है कि यह है भूपेश बघेल सरकार का ट्रेक रिकार्ड। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल ने गृह और लोक निर्माण विभाग का जिम्मा ताम्रध्वज साहू को दे रखा है। उनसे न तो गृह विभाग सम्हल रहा है और न ही लोक निर्माण विभाग। प्रदेश में अपराधों की बाढ़ बता रही है कि ताम्रध्वज कौन सा ध्वज फहरा रहे हैं। राजधानी में एक भी विकास कार्य पूर्ण रूप से सम्पन्न न हो पाना, इसका प्रमाण है कि लोक निर्माण विभाग सो रहा है। विभायगीय मंत्री कोई काम नहीं करा पा रहे हैं। सरकार की माली हालत ऐसी है कि विकास अवरुद्ध हो गया है। विभगीय मंत्री जैसे तैसे बचे खुचे दिन गुजार रहे हैं। जब राजधानी में विकास रो रहा है तो राज्य के बाकी हिस्सों की स्थिति समझी जा सकती है।

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता व पूर्व लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि भाजपा शासनकाल में सुनियोजित विकास का कीर्तिमान स्थापित किया गया। नई राजधानी का निर्माण किया गया। भूपेश बघेल सरकार ने केवल नाम बदलने का काम किया। भाजपा की सरकार ने पूरे प्रदेश में विकास की ठोस बुनियाद रखी और राज्य को विकास का गढ़ बना दिया। भूपेश बघेल की विनाशकारी नीतियों का खामियाजा छत्तीसगढ़ बीते पौने चार साल से भुगत रहा है। राज्य का विकास ठहर गया है। विकास के एक भी काम नहीं हुए। भूपेश बघेल हवा महल में बैठे हैं। हवा हवाई दावे करते हैं। काम न करके केवल घटिया किस्म की राजनीति करना ही उनका एकमात्र काम है। भाजपा ने छत्तीसगढ़ को विकास का मॉडल बनाया और भूपेश बघेल ने रिवर्स गियर लगाकर छत्तीसगढ़ को वहीं पहुंचा दिया, जहां अजीत जोगी 2003 में छोड़ गए थे।