छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में डेंगू का कहर, हर दिन मिल रहे 20 नए मरीज

August 21, 2021 Off By Samdarshi News

रायपुर में डेंगू के मिल रहे नए केस के चलते स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है.

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अब हर दिन 18 से 20 के मरीज निकल रहे हैं.  विगत 20 दिनों में डेंगू के मरीजों की संख्या अकेले रायपुर में ही 233 के पार हो गई है. इनमें से ज्यादातर मरीज जून महीने से ही हैं. शहर में डेंगू के जो मामले सामने आए हैं, उनमें राम कुंड पारा, राम सागर पारा और पुरानी बस्ती से अभी रोज प्रभावित निकल रहे हैं. वहीं बैरन बाजार की झुग्गी बस्तियों में अब इसके मरीज सामने आने लग गए. कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच डेंगू के कहर से राजधानी के लोग परेशान हैं. बीते गुरुवार को डेंगू को 18 नए मरीज मिले.

रायपुर शहर में जिन जगहों से नए मरीज आ रहे, उसमें गीतांजलि नगर, तात्यापारा, देवेन्द्र नगर, रामसागर पारा, सत्ती बाजार, डीडी नगर, राजकुमार कॉलेज, माना कैंप, बैरन बाजार, पंडरी, शक्ति नगर, अवंती विहार, राम कुंड पारा, गुढियारी, लोधिपरा, कृष्णा नगर,छत्तीसगढ़ नगर और पुरानी बस्ती शामिल है. इन इलाकों में लोगों को अलर्ट कर दिया गया है.