यातायात पुलिस द्वारा लगातार विद्यालयों में छात्रों को दी जा रही यातायात नियमों की जानकारी, लगातार जिले के प्रमुख विद्यालयों मे यातायात नियमों की दी जा रहीं जानकारी

July 16, 2022 Off By Samdarshi News

स्वामी आत्मानंद विद्यालय सक्ती में छात्रों को दिया गया यातायात नियमों की जानकारी

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

विद्यालयों में 18 वर्ष से कम उम्र के छात्रों को दोपहिया वाहन से विद्यालय नही आने की दी जा रही समझाईस

वाहन चालन के दौरान दोपहिया वाहन में हेलमेट एवं चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाकर ही चलाये जाने हेतु छात्रों को अपने परिजन को प्रोत्साहित करने दिया गया निर्देश।

वाहनों से विद्यालय आने वाले छात्रों को अपने वाहन के चालक एवं परिचालक के बारे में पूर्ण जानकारी अपने पास नोटबुक में लिखकर रखने हेतु दिया जा रहा समझाईस।

उक्त जागरूकता अभियान उपुअ. यातायात संदीप मित्तल, निरीक्षक आर.के. जैन, सउनि मणिराम भगत, आर. पुनीत यादव, मोहपाल साहू के द्वारा चलाया जा रहा ।