अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, कब्जे से अपह्रत बालिका को किया गया बरामद, आरोपी भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में
July 18, 2022आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 304/22 धारा 363,366,376 भादवि 4,6 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
थाना चाम्पा क्षेत्र में रहने वाली प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज करायी की इसकी नाबालिग पुत्री दिनांक 13.07.22 को घर से बिना बताए कही चली गई जिस पर थाना चाम्पा में अपराध क्रमांक 304/22 धारा 363 भादवि पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया
प्रकरण की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए अपहृत बालिका की पतासाजी की जा रही थी विवेचना के दौरान बालिका को ग्राम कुरदा निवासी धनराज रोहिदास द्वारा भगाकर ले जाने की सूचना प्राप्त होने पर धनराज रोहिदास के घर मे घेराबंदी कर दबिश दिया गया जहाँ अपहृत बालिका को बरामद कर आरोपी धनराज रोहिदास को गिरफ्तार किया गया
अपहृत बालिका का महिला पुलिस अधिकारी द्वारा कथन लिया गया जिसमें आरोपी धनराज रोहिदास द्वारा बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करना बताने पर प्रकरण में धारा 366,376 भादवि 4,6 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई
आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी धनराज रोहिदास निवासी कुरदा को दिनाँक 17.07.22 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया
आरोपी को गिरफतार करने एवं विवेचना कार्यवाही करने में निरीक्षक मनीष परिहार, उप निरीक्षक भुनेश्वर तिवारी, नागेश तिवारी, प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी,महिला प्रधान आरक्षक श्यामा जायसवाल, आरक्षक उमेश वैष्णव का सराहनीय योगदान रहा