जनदर्शन में मिसल के लिए पैसे मांगने की शिकायत, कलेक्टर ने दिए कार्यवाही के निर्देश
July 19, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा
कलेक्टर जनदर्शन में आज कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा द्वारा आम नागरिकों की समस्याएं सुनी गई। अलग-अलग क्षेत्रों से आए लोगों ने कलेक्टर को आवेदन देकर उसके निराकरण की मांग की। जनदर्शन में जागरूक किसान महेन्द्र कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट के कानूनगो में मुख्य लिपिक द्वारा मिसल सहित अन्य प्रकार के दस्तावेजों पर कार्यवाही हेतु प्रति मिसल 200 रूपये की मांगने की लिखित शिकायत कलेक्टर से की गई। कलेक्टर ने शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत सामने लाने पर उनकी प्रशंसा करते हुए जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जनदर्शन लेते हुए कलेक्टर श्री सिन्हा ने यहां आए सभी लोगों की समस्याओं को सुनकर आवेदन लिए और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। जनदर्शन में कुल 117 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से अधिकांश आवेदन राजस्व, आर्थिक सहायता, पेंशन एवं व्यक्तिगत से संबंधित थे।
दिव्यांग धरमवीर को मिला मोटराइज्ड ट्रायसायकल
जनदर्शन में अपनी फरियाद लेकर पहुंचे ग्राम कमरीद, जनपद पंचायत बलौदा के निवासी श्री धरमवीर सूर्यवंशी पिता स्व.श्री गजाधर प्रसाद सूर्यवंशी ने कलेक्टर से अपनी समस्या बताते हुए आवागमन के लिए मोटराइज्ड ट्रायसायकल की मांग की। कलेक्टर श्री सिन्हा ने दिव्यांग धरमवीर के आवेदन पर तत्काल विचार करते हुए उप संचालक समाज कल्याण विभाग को निर्देशित किया कि धरमवीर को मोटराइज्ड ट्रायसायकल प्रदान की जाए। समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग धरमवीर को मौके पर ही कलेक्टर श्री सिन्हा, उप संचालक समाज कल्याण श्री टी पी भावे और के डिप्टी कलेक्टर श्री सुमित गर्ग के हाथो मोटराइज्ड ट्रायसायकल प्रदान किया गया।