राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए 10 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण द्वारा राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार 2021 के लिए नामांकन प्रस्ताव आमंत्रित किए गए है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए नामांकन आवेदन वांछित अभिलेखों के साथ 10 अक्टूबर 2022 तक कार्यालय जिला महिला एवं बाल विकास जशपुर को प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन का प्रारूप बाल न्यायालय परिषद, भागलपुर रोड, रणजीता स्टेडियम के पीछे, जिला बाल संरक्षण अधिकारी से प्राप्त किया जा सकता है।

इस योजना में 6 वर्ष से 18 वर्ष के बालक एवं बालिका ही आवेदन कर सकते हैं। जिन्होंने अपनी जान की परवाह किये बिना, दूसरे की जान बचाने के लिए वीरता का कार्य किया गया हो। शौर्य कार्य 1 जुलाई 2021 से 30 सितम्बर 2022 के मध्य का होना अनिवार्य है। आवेदक को आवेदन के साथ एफ.आई.आर. अथवा पुलिस डायरी, समाचार पत्रों, 6 पासपोर्ट साइज के वर्तमान रंगीन फोटो ग्राफ्स जो कि सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित हो, संलग्न करना होगा। साथ ही घटना का विस्तृत विवरण प्रतिवेदन सक्षम अधिकारी के द्वारा सत्यापित किया जाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि आवेदकों  को आईसीसीडब्ल्यू भारत अवार्ड के लिए 1 लाख, ध्रुव अवार्ड, मार्केण्डय अवार्ड, श्रवण अवार्ड,  प्रहलाद अवार्ड, एकलव्य अवार्ड तथा अभिमन्यु अवार्ड के लिए 75 हजार  तथा जनरल अवार्ड के लिए 40 हजार रुपए की राशि देने का प्रावधान है। 

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!