कुपोषित बच्चों को सुपोषित बनाने मुख्यमंत्री सुपोषण योजना का हुआ शुभारंभ
July 19, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा द्वारा जिले में कुपोषण को दूर कर कुपोषित बच्चों को मध्यम में लाने के निर्देश लगातार दिए जा रहे हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग को इसके लिए सभी सेक्टरों में अभियान चलाने के लिए भी कहा गया है। इसी कड़ी में परियोजना जांजगीर के सेक्टर जांजगीर शहरी के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 20 केन्द्र 01 मे महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सुपोषण मिशन योजना का शुभारंभ किया गया। इसके तहत 06 माह से 03 वर्ष के कुपोषित बच्चों, गर्भवती माताओं एवं शिशुवती एनीमिक माताओं को जिला न्यास खनिज निधि से गर्म पका भोजन वितरण दिया जाएगा। शुभारंभ अवसर पर नगर पालिका जांजगीर नैला के अध्यक्ष श्री भगवान दास गढ़ेवाल, पार्षद श्री रामविलास राठौर, श्री देव गढ़ेवाल व परियोजना अधिकारी श्रीमती ज्योति तिवारी, पर्यवेक्षक नवधा राठिया उपस्थित थे। कार्यक्रम मे उपस्थित श्रीमती ज्योति तिवारी परियोजना अधिकारी द्वारा कुपोषण दूर करने के उपाय, मौसमी बीमारी से बचाव, डायरिया प्रबंधन के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। साथ ही भोजन के संबंध मे विस्तार से हितग्राहियों को जानकारी प्रदान की गई।