जशपुर जिले के समस्त पंजीकृत कृषकों से 31 जुलाई 2022 से पूर्व ई-केवाईसी पूर्ण कराने के निर्देश

जशपुर जिले के समस्त पंजीकृत कृषकों से 31 जुलाई 2022 से पूर्व ई-केवाईसी पूर्ण कराने के निर्देश

July 20, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत जिले के पंजीकृत समस्त किसानों का ई-केवाईसी कराने का अंतिम तिथि दिनांक 31 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है।

उप संचालक कृषि ने जिले के शेष पंजीकृत कृषकों से अपील करते हुए कहा कि निर्धारित समयावधि में आप स्वयं पीएम किसान पोर्टल पर जाकर या अपने नजदीकी सीएससी केन्द्रों से संपर्क कर  ई-केवाईसी कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रक्रिया पूरी नहीं करने वाले किसानों को अगली किस्त की राशि का भुगतान नहीं हो पाएगा। सत्यापन का कार्य पूर्ण होने पर ही आगामी किस्त की राशि का भुगतान उनके आधार लिंक  बैंक खाते में होगा। उन्होंने सभी किसानो ंको समय सीमा में ई-केवाईसी पूर्ण करने के निर्देश दिए है।  इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए किसान कृषि विभाग के मैदानी अमले, क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, अनुविभागीय कृषि विस्तार अधिकारी या जिला कार्यालय कृषि विभाग से संपर्क कर सकते है।