विश्वास अभियान के अंतर्गत स्कूलों में चलाया जा रहा है यातायात जागरूकता पखवाड़ा : थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा विभिन्न स्कूलों में लगाया गया विश्वास की पाठशाला

July 20, 2022 Off By Samdarshi News

यातायात जागरूकता पखवाड़ा दिनांक 19 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया जावेगा

दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, तीन सवारी नहीं चलने, वाहन चलाते समय मोबाईल से बात न करने, नाबालिगों को वाहन चलाने नहीं देने, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने, विभिन्न प्रकार के सिग्नल एवं यातायात नियमों की दी गई जानकारी,

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

”विश्वास अभियान“ के तहत पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न स्कूलों में जाकर यातायात जागरूकता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। उक्त जागरूकता कार्यक्रम के तहत् आज दूसरे दिवस जिले के विभिन्न स्कूलों में पुलिस टीम द्वारा जाकर विद्यार्थियों को यातायात नियमों, दोपहिया वाहन चलाने के दौरान हेलमेट पहनने, बाईक में तीन सवारी नहीं चलने, वाहन चलाते समय में मोबाईल से बात न करने, नाबालिगों को वाहन नहीं चलाने की समझाईस दिया गया, साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की जानकारी, विभिन्न प्रकार के यातायात सिग्नल के संबंध में जानकारी दिया गया।

उक्त यातायात जागरूकता कार्यक्रम सिटी कोतवाली जषपुर अंतर्गत केन्द्रीय विद्यालय जषपुर, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय जषपुर नगर, शासकीय हाईस्कूल गम्हरिया, प्रताप हायर सेकेण्डरी स्कूल घोलेंग, हायर सेकेण्डरी स्कूल लोखंडी, थाना पत्थलगांव क्षेत्र के होरीजोन स्कूल पत्थलगांव, थाना फरसाबहार के हायर सेकेंडरी स्कूल पण्डरीपानी, थाना नारायणपुर के शासकीय हाईस्कूल बच्छरांव एवं पकरीकछार, चौकी कोतबा क्षेत्र के हाईस्कूल फरसाटोली, कुनकुरी थाना क्षेत्र के हाईस्कूल जोकारी में किया गया।