शासकीय कर्मचारी के कार्य में व्यवधान करने वाले आरोपी पर पुलिस की कार्यवाही, आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा थाना में प्राप्त आवेदनों एवं शिकायतों में त्वरित कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर प्रार्थी का सा प्राचार्य शाउमावि कुसमु द्वारा आज दिनांक 2007-20122 को 12:00 बजे थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आज दिनांक 10:30 बजे रोज की तरह कार्यालय में मानसिंह नायक लिख संतोष कुमार माण्डया एवं गीता कवर कार्य कर रहे थे कि आशीष कुमार सूर्यवंशी कार्यालय अंदर घुसकर मानसिंह नायक को मां बहन की अश्लील गाली गुप्तार देने लगा मान सिंह नायक मना किया तो बन में रखे एक्सटेंशन बोर्ड से जान से मारने की धमकी देते मारपीट करने लगा। बीच बचाव इनके द्वारा किया गया। मारपीट से मानसिंह नायक के सिर माथा में चोट लगा, जिन्हें तत्काल आदर्श नगर औषधालय इलाज हेतु ले जाया गया, जहाँ से उन्हें कोरबा जिला अस्पताल रिफर कर दिये है आशीष कुमार सूर्यवंशी के द्वारा कार्यालय में घुसकर मारपीट करने से शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने कि रिपोर्ट पर परिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण के आरोपी आशीष कुमार सूर्यवंशी उर्फ सोनू निवासी बी-7 के पीछे कबीर चौक कुसमुण्डा को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उप कार्य निरीक्षण नवीन कुमार देवांगन प्र.आर. 336 रानारायण सिंह, आर 125 विशाल वर्मा और 431 संजय तिवारी, आर. 539 पुष्पेन्द्र पटेल म.आर. 712 की सराहनीय भूमिका रही।

अप क 267/ 2022 धारा 294,506,323,189,332, 353 भादवि

गिरफ्तार आरोपी आशिष कुमार सूर्यवंशी उर्फ सोनू पिता व्यास नारायण सूर्यवंशी उम्र 25 वर्ष साकिन सीएमपीडीआई कुसमुण्डा क्या. नं. बी-47 के पीछे कबीर चौक कुसमुण्डा थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा (छ.ग.)

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!