गिरफ्तारी के भय से फरार आरोपी को दूसरे राज्य बिहार से किया गया गिरफ्तार, आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा थाना में पंजीबद्ध अपराधों के फरार आरोपियों की पता तलाश कर माननीय न्यायालय पेश करने के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर प्रार्थी सुभाषराम सिदार पिता स्व. समेन्द्र सिदार उम्र 52वर्ष निवासी दुरपारोड फोकटपारा थाना कोतवाली कोरबा की रिपोर्ट पर दिनांक 17.09.2021 को दोपहर लगभग 03.00 बजे कुसमुण्डा खदान नया शैलो के पास एण्डम में विश्वकर्मा देखने जाने एवं वहां से प्रसाद लेकर रेल्वे लाईन के किराने पटा लाईन में पैदल कोरबा जाते दौरान रेल्वे फाटक के पास पहुंचा था कि सामंता कंपनी के दो गार्ड उसे पकड़कर कंपनी के ऑफिस शैलो के पास ले गये और लोहा चोरी करने आये हो कहकर मां बहन की गाली गुप्तार करते हुये मारपीट करने लगे जब प्रार्थी द्वारा मना किया गया तो उसे रस्सी से पाईप के खम्भा में बाधकर बेरहमी से पिटाई करने लगे और कहने लगे कि तुम चोरी करना स्वीकार करो कहते हुये दोनों गार्ड व उसके अन्य साथी मारपीट करते हुये जान से मारने की धमकी दे रहे थे और बोल रहे थे कि यदि तुम पुलिस के पास जाओगे तो तुम्हे जान से मारकर खत्म कर देगें। उसके बाद प्रार्थी को वैशालीनगर पेट्रोल पंप के पास छोड़ दिये जो अपने घर चला गया बाद परिजनों एवं पड़ोसियों को बताकर रिपोर्ट करने थाना आया प्रार्थी के साथ घटित घटना के आधार पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 449 / 2021 धारा 294,330,348,506,384 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में 01. राजेश सिंह राजपूत निवासी बलिया (उ.प्र.) 02. गोवर्धन कुमार साहू निवासी बरमपुर थाना कुसमुण्डा 03. अशोक कुमार कश्यप पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. आरोपी राजेश कुमार सिंह पिता स्व. हरेन्द्र बहादुर सिंह उम्र 44 वर्ष घटना दिनांक से सकूनत से फरार होकर लुक-छिप रहा था, जिसकी पता तलाश की जा रही थी. जिसको दीगर राज्य बिहार से गिरफ्तार कर लाया गया, जिसे माननीय न्यायालय पेश किया गया।

अप. क. 449/2021 घारा 294,506,330,348,384 भादवि

नाम आरोपी- राजेश कुमार सिंह पिता हरेन्द्र बहादुर सिंह उम्र 44 वर्ष साकिन सिताब बियारा सुफलटोला थाना रिवलिगंज जिला सारण (बिहार)

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!