कमिश्नर और कलेक्टर ने किया एसडीएम, तहसील कार्यालयों का किया निरीक्षण : आदेश पारित होने के बाद पालन करायें और समय पर अपलोड करे – कमिश्नर डॉ. अलंग

July 21, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

बिलासपुर संभाग के कमिश्नर डॉ. संजय अलंग ने आज कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के साथ जांजगीर-चाम्पा जिला अंतर्गत पामगढ़ एसडीएम, तहसील और शिवरीनारायण तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तहसील कार्यालय में अलग-अलग शाखाओं के निरीक्षण कर निर्देशित किया कि सभी पंजी में सत्यापन अनिवार्य है। उन्होंने प्रकरणों की नस्तियों की जांच की और  निर्देशित किया कि आदेश पारित होने के बाद आदेश को समय पर अपलोड  करना और आदेश का पालन सुनिश्चित कराए। पटवारी का प्रतिवेदन और नोटिस की तामील भी समय पर हो।

निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त डॉ. अलंग ने कहा कि कार्यालय के सभी रजिस्टर के  पृष्ठ संख्या का सत्यापन अनिवार्य रूप से होना चाहिए। सभी पेज का पृष्ठांकन भी अनिवार्य रूप से करें। पंजी का सत्यापन नहीं होना एक गंभीर लापरवाही मानी जाएगी। कार्यालय प्रमुख अपने-अपने कार्यालयों का भौतिक सत्यापन निर्धारित अवधि में अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने नायब तहसीलदार, तहसीलदार और एसडीएम न्यायालय में प्रकरणों की जाँच की। रीडर सहित अन्य शाखाओं के कर्मचारियों द्वारा बनाई गई पंजियों की जाँच कर आवश्यक निर्देश दिए।

कमिश्नर डॉ. अलंग ने राजस्व प्रकरणों की समय पर निराकरण के निर्देश देते हुए प्रक्रिया का पालन करने कहा। उन्होंने माल जमादार, भुइयां, कानूनगो, अभिलेखागार, नायब नाजिर शाखा आदि का निरीक्षण किया। कमिश्नर डॉ अलंग ने धारा 107/16, पटवारी के सेवा पुस्तिका का सत्यापन, वेतनवृद्धि, आय-व्यय का रिकॉर्ड, भण्डारण पंजी आदि की जांच की। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रकरणों को अनावश्यक लंबित न रखा जाए और पक्षकारों को परेशानी न हो इसका भी ख्याल रखा जाए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री बी एस मरकाम सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

आमनागरिकों, अधिवक्ताओं और कोटवारों से की भेंट

कमिश्नर डॉ अलंग ने पामगढ़ में अधिवक्ताओं, आमनागरिकों, कोटवारों से मुलाकात की। इस दौरान अधिवक्ताओं ने अपनी समस्याओं को बताया और पटवारियों को मुख्यालयों में रहने, अटैचमेंट से कर्मचारियों को मुक्त करने सहित अन्य मांग रखी। कोटवारों ने पारिश्रमिक प्राप्त नहीं होने की शिकायत की। कमिश्नर ने उनकी मांगों के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।