जशपुर जिले में पुलिस द्वारा ‘‘विश्वास अभियान‘‘ के अंतर्गत अनवरत जारी है महिला जागरूकता कार्यक्रम ‘‘विश्वास की चौपाल”

Advertisements
Advertisements

थाना/चौकी के विभिन्न ग्रामों में लगाई जा रही है विश्वास की चौपाल

महिलाओं को उनके कानूनी अधिकार, मानव तस्करी, घरेेलू हिंसा, टोन्ही प्रताणना, अभिव्यक्ति एप्प, सायबर अपराध एवं यातायात नियमों तथा महत्वपूर्ण नम्बरों के संबंध में किया जा रहा जागरूक

साप्ताहिक बाजार, ग्रामों के सामुदायिक भवन, सार्वजानिक कार्यक्रम स्थल एवं पंचायतों में पहुंचकर महिलाओं को किया जा रहा है जागरूक

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जिला पुलिस जशपुर द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु विश्वास अभियान के तहत “विश्वास की चौपाल” विभिन्न ग्रामों में लगातार लगाया जा रहा है। विश्वास की चौपाल में क्षेत्र के ग्रामों में कैम्प कर महिला एवं बालिकाओं के पहुंचयुक्त सुविधाजनक स्थानों हाट-बाजार, सामुदायिक भवन एवं आंगनबाड़ी क्षेत्रों में लगाया जा रहा है। इसी तारतम्य में विगत दिनों सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम लोखंडी, बरटोली, थाना कांसाबेल क्षेत्र के शांतिनगर, थाना दुलदुला के साप्ताहिक बाजार, सोनकाडाड़, पतराटोली, थाना पत्थलगांव क्षेत्रांतर्गत ग्राम किलकिला, थाना बागबहार के ग्राम चिकनीपानी, थाना फरसाबहार के पण्डरीपानी, फरसाबहार, थाना तुमला के ग्राम अंकिरा, चौकी कोतबा के ढोढ़ीबहार, चौकी सोनक्यारी के ग्राम मांझाटोली, थाना सन्ना के साप्ताहिक बाजार, चौकी करडेगा ग्राम बकुना गोड़अंबा एवं मकरीबंधा, चौकी कोतबा के ग्राम फरसाटोली, थाना कुनकुरी के ग्राम जोकारी, थाना नारायणपुर के ग्राम बच्छरांव, थाना कुनकुरी के सलियाटोली में विश्वास की चौपाल/चलित थाना लगाया गया है। 

विष्वास की चौपाल में महिला एवं बालिकाओं को मानव तस्करी ,घरेलू हिंसा, टोन्ही प्रताडना, फर्जी रिपोर्ट, सांप काटने से बचाव, नशा मुक्ति, पॉक्सो एक्ट, घटना घटित होने पर सूचना देने एवं इस हेतु महत्वपूर्ण नंबर इत्यादि के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। चाईल्ड हेल्प लाईन नंबर 1098 की उपयोगिता एवं इसके कार्यो के संबंध में बताया जा रहा है। सखी सेंटर एवं बाल संरक्षण गृह तथा विभिन्न आश्रय स्थलों, बाल सुरक्षा संबंधी सुविधाओं के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। सायबर टोल फ्री नंबर 1930 एवं सायबर फ्रॉड से बचाव एवं यातायात नियमों की जानकारी दी गई।

विश्वास की चौपाल में महिला सुरक्षा हेतु निर्मित अभिव्यक्ति एप्स के संबंध में जानकारी दिया जाकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कराया जा रहा है, जिससे महिलाओं एवं बालिकाओं में जागरूकता आई है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!