जशपुर कलेक्टर के निर्देश पर श्रीमती भगमनिया का प्राथमिकता से किया जा रहा है उपचार
July 21, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने बगीचा नगरपंचायत के वार्ड क्रमांक 13 निवासी श्रीमती भगमनिया की स्थिति की जानकारी मिलते ही अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए श्रीमती भगमनिया को महिला बाल विकास विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य उपचार, कपड़ा सहित भोजन का प्रबंध कराया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि श्रीमती भगमनिया से बगीचा के बाल विकास परियोजना अधिकारी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा उनके निवास जाकर भेंट किया गया। जिसके उपरांत जानकारी हुई कि वहां उनका कोई भी नजदीकी रिश्तेदार नहीं है, वह लकवाग्रस्त है। साथ ही बांया अंग शिथिल है। जिससे उन्हें चलने फिरने में कठिनाई होती है। उन्होंने बताया कि कि श्रीमती भगमनिया की उक्त स्थिति को देखते हुए तत्काल उन्हें नए कपड़े उपलब्ध कराने के साथ ही भोजन का प्रबंध किया गया। उनके उपचार हेतु सीएचसी में भर्ती भी कराया गया है जहां उनका प्राथमिकता के साथ इलाज किया जा रहा है। उपचार उपरांत समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित संस्था में देख-रेख हेतु आश्रय दिया जाएगा।