मोबाईल चोर गिरोह को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता : मोबाईल चोरी करने वाले झारखण्ड के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5 मोबाईल किया गया बरामद
July 21, 2022जैजैपुर साप्ताहिक बाजार के दौरान मोबाईल चोरी की घटना को अंजाम देकर भागने के फिराक में थे आरोपी
आरोपी सूरज मण्डल के विरूद्ध पूर्व में भी थाना जैजैपुर में मोबाईल चोरी के 2 मामले पंजीबद्ध
आरोपियों को दिनाँक 21.07.22 को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
प्रार्थी खृष्टोचित संजय कच्छप उम्र 54 वर्ष निवासी ब्लॉक कॉलोनी जैजैपुर द्वारा दिनांक 21.07.2022 को थाना जैजैपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 20.07.2022 को शाम के समय सब्जी खरीदने साप्ताहिक बाजार गया था। उसी दौरान इसके शर्ट के ऊपर जेब में रखे ओप्पो कंपनी का मोबाईल कीमती 30000/- रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति इसके जेब से निकालकर चोरी कर ले गया।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना जैजैपुर में अपराध क्रमांक 118/22 धारा 379,34 भादवि पंजीबद्ध किया गया ।
साप्ताहिक बाजार में मोबाईल चोरी की घटना को ध्यान में रखते हुए जैजैपुर पुलिस द्वारा तत्काल प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए आरोपी जो भागने की फिराक में थे जिसे जैजैपुर-बाराद्वार रोड भाठा के पास पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम सूरज मण्डल झारखण्ड का होना बताया एवं चोरी किये मोबाईल को अपने साथी रवि कुमार महतो झारखण्ड को देना बताया। उक्त दोनों आरोपियों को राईस मिल भाठा के पास गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चोरी किये हुये मोबाईल कीमती 30000/- रूपये को बरामद किया गया।
एक व्यक्ति नंदेली रोड भाठा के पास सस्ते दामों पर मोबाईल बेचने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है जिसकी सूचना प्राप्त होने पर तत्काल जैजैपुर स्टाफ मौके पर पहुंचा तब वहां खड़े एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसको पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम प्रदीप मण्डल उम्र 32 वर्ष निवासी बाला पोखर मसकलिया थाना तालझाड़ी जिला साहबगंज झारखण्ड का निवासी होना बताये जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 01. विवो कम्पनी का मोबाईल कीमती 10000/रू, 02. विवो कम्पनी का माबाईल, कीमती 10000/रू, 03. पोको कम्पनी का मोबाईल कीमती 10000/रू, 04. विवो कम्पनी का मोबाईल कीमती 10000/रू जुमला कीमती 40000/रू बरामद किया गया।
उक्त मोबाईलों के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा कोई दस्तावेज नहीं होना बताये जाने पर मोबाईलों को आरोपी के कब्जे से बरामद कर आरोपी के विरूद्ध इस्त. क्रमांक 01/22 धारा 41(1-4) जाफौ/379 भादवि के तहत कार्यवाही किया गया।
मोबाईल चोरी करने वाले आरोपी प्रदीप मण्डल उम्र वर्ष निवासी बालापोखर मसललईया थाना बालापोखर जिला साहबगंज (झारखण्ड), सूरज मण्डल उम्र 32 वर्ष निवासी महराजपुर नयाटोला थाना तालझारी जिला साहबगंज (झारखण्ड) एवं रवि कुमार महतो उम्र 20 वर्ष निवासी महराजकुंड नयाटोला थाना तालझारी जिला साहबगंज (झारखण्ड) को दिनांक 21.07.22 को न्यायालय पेश किया गया जहॉ से न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया।
आरोपी को गिरफ्तार करने एवं मोबाईल की बरामदगी में उप निरीक्षक गोपाल सतपथी, सउनि मथुरा प्रसाद मन्नेवार, आर. सुरेष कुर्रे, जय प्रकाश उरांव, रमेश धिरहे, प्रहलाद सोनवानी, राजेश यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।