यातायात पुलिस द्वारा विद्यालयों में छात्रों को दी जा रही यातायात नियमों की विस्तार से जानकरी

July 21, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

स्वामी आत्मानंद विद्यालय अकलतरा में छात्रों को दी गई यातायात नियमों की जानकारी

जागरूकता के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले को मिलने वाली सजा एवं प्रावधान के बारे में दी गई जानकारी

नाबालिक छात्र/छात्राओं को वाहन चलाकर स्कूल नहीं आने की समझाईश दी गई।

वाहन चालन के दौरान दोपहिया वाहन में हेलमेट एवं चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाकर ही चलाये जाने हेतु छात्रों को अपने परिजन को प्रोत्साहित करने दिया गया निर्देश।

वाहनों से विद्यालय आने वाले छात्रों को अपने वाहन के चालक एवं परिचालक के बारे में पूर्ण जानकारी अपने पास नोटबुक में लिखकर रखने हेतु दिया जा रहा समझाईस।

उक्त जागरूकता की जानकारी उपुअ. यातायात संदीप मित्तल, सउनि मणिराम भगत, आर.  मोहपाल साहू, पुनीत यादव के द्वारा दी गई।