महंगी मोटरसाइकिल का शौक पूरा करने दोस्तों ने मिलकर षडयंत्रपूर्वक गला दबाकर कर दी युवक की हत्या, शव को छिपाने के लिए कुमरता के जंगलों में फेंका और पहचान को छुपाने के लिए पेट्रोल से जलाया एवं गलाने के लिए नमक का किया प्रयोग…… जशपुर पुलिस ने हत्याकांड का किया खुलासा

Advertisements
Advertisements

आरोपीगणों द्वारा मोटरसाइकिल केटीएम ड्यूक बाइक को चोरी करने की नियत से घटना को दिया अंजाम

आरोपीगण विनय भगत, नितिन बखला एवं वीरेंद्र बखला को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक अभिरक्षा में

घटना में शामिल 6 अन्य विधि से संघर्षरत बालकों को संरक्षण में लेकर पूछताछ उपरांत विधि सम्मत कार्यवाही की गई

आरोपियों के विरुद्ध थाना पत्थलगांव में अपराध क्रमांक 225/2022 धारा 302, 201, 120 (बी), 379 भा.द.वि. पंजीबद्ध

आरोपियों के कब्जे से मृतक का KTM ड्यूक बाइक, आरोपी विनय भगत का स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, अपचारी बालक का मोटरसाइकिल पल्सर एवं घटना में प्रयुक्त अन्य सामग्री चादर, तकिया एवं प्लास्टिक बॉटल जप्त

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

प्रार्थी सनक साय यादव उम्र 47 साल निवासी कोलढोड़ी थाना पत्थलगांव ने दिनांक 17.07.2022 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ईसका लड़का इकबाल यादव उम्र 23 साल घटना दिनांक 09.07.2022 के रात्रि 8:00 बजे घर से बिना बताए कहीं चला गया है, वापस नहीं आने पर परिजनों द्वारा पता-तलाश किया गया, जो पता नहीं चलने पर पत्थलगांव में गुम इंसान क्रमांक 42/2022 कायम कर पतासाजी में लिया गया।

उक्त गुम इंसान की पतासाजी दौरान पाकपानी केरकछार निवासी नितिन बखला से पूछताछ करने पर बताया कि गुमशुदा इकबाल यादव की मोटरसाइकिल KTM ड्यूक बाइक को अपने अन्य 03 साथियों के सहयोग से मिलकर दिनांक 07.07.2022 को चोरी करने की योजना बनाया था।

उक्त योजना को अंजाम देने के लिए दिनांक 09.07.2022 को इकबाल यादव को मेला घुमाने के बाद अपने साथ पार्टी करने के लिए विनय भगत, नितिन बखला,  वीरेंद्र बखला तथा अन्य 06 अपचारी बालक मिलकर ग्राम करमीटिकरा स्थित एक निर्माणाधीन मकान में गए और इकबाल यादव को नशे की गोली खिलाया। इकबाल यादव के बेहोश होने पर उक्त सभी आरोपीगणों द्वारा उसकी हत्या करने में तकिया और लकड़ी आदि का प्रयोग किया गया, इकबाल यादव की हत्या करने के बाद उसके शव को मैनपाट रोड ग्राम कुमरता पहाड़ जंगल में ले जाकर फेंक दिए। 03 दिन बाद आरोपियों द्वारा पुनः साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से मृतक के शव को पेट्रोल डालकर जला दिए साथ ही नमक का प्रयोग किये। आरोपियों ने मृतक के मोटरसाइकिल केटीएम ड्यूक के कलर को कांसाबेल में ले जाकर बदल दिये।

मैनपाट रोड कुमरता जंगल में शव मिलने पर गुमशुदा इकबाल यादव के परिजनों के साथ जाकर तस्दीक किया गया जो मृतक इकबाल यादव का शव होना पाया गया। आरोपियों के विरुद्ध थाना पत्थलगांव में अपराध क्रमांक 225/2022 धारा 302, 201, 120 (बी), 379 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

एसडीओपी पत्थलगांव मयंक तिवारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर प्रकरण के आरोपीगण 1-विनय भगत उम्र 21 साल निवासी सुखरापारा थाना पत्थलगांव, 2-नितिन बखला  उम्र 19 साल निवासी पाकपानी केरकछार, 3-वीरेंद्र बखला उम्र 19 साल निवासी पाकपानी थाना पत्थलगांव को दिनांक 24.07.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। घटना में सम्मिलित अन्य 6 अपचारी बालकों से पूछताछ उपरांत बाल संप्रेषण गृह भेजा गया।

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपीगणों को गिरफ्तार करने में  एसडीओपी मयंक तिवारी , निरीक्षक मल्लिका तिवारी, स.उ.नि. एन.पी. साहू,  आर. 118 लव कुमार चौहान, आर. 748 भवानी लाल, आर. 332 कमलेश्वर वर्मा, आर. 169 पवन पैंकरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:-

1-विनय भगत उम्र 21 साल निवासी सुखरापारा थाना पत्थलगांव,

2-नितिन बखला  उम्र 19 साल निवासी पाकपानी केरकछार,

 3-वीरेंद्र बखला उम्र 19 साल निवासी पाकपानी थाना पत्थलगांव*

आरोपियों से जप्त सामान:-

1. मृतक इकबाल यादव का केटीएम ड्यूक बाइक,

2. आरोपी विनय भगत का स्प्लेंडर मोटरसाइकिल,

3. अपचारी बालक की मोटरसाइकिल पल्सर एनएस 200

4. घटना में प्रयुक्त सामग्री चादर तकिया एवं प्लास्टिक बॉटल।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!