निधन को बताया राजपरिवार सहित पूरे प्रदेश भाजपा के लिये अपूरणीय क्षति
समदर्शी न्यूज ब्यूरो,
जशपुर, जशपुर राज परिवार के दिवंगत पूर्व विधायक व संसदीय संसदीय सचिव युद्धवीर सिंह जूदेव को श्रद्धांजलि देने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय के साथ प्रदेश भाजपा के बड़े नेता एवं जनप्रतिनिधि जशपुर स्थित जूदेव निवास के फार्म में पहूंचे। श्रद्धांजलि सभा के उपरांत समस्त भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय जूदेव के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करने के लिये उनके निवास पहूंचे। इस अवसर पर भाजपा के युवाओं ने स्वर्गीय युद्धवीर के संघर्ष के अभियान को निरंतर आगे बढ़ाने का संकल्प भी दिखाया।
श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित होने के लिये पूर्व सांसद सरोज पाण्डे, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, प्रेमप्रकाश पाण्डेय, भूपेन्द्र सिंह सवन्नी, बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व सांसद नंद कुमार साय, केन्द्रीय प्रतिनिधि के रूप में बिहार के कृषि मंत्री नितिन नवीन, सांसद गोमती साय, कृष्णा राय, नरेश नंदे, आदि के साथ समस्त भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता व समर्थक भारी संख्या में पहूंचे।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने अपनी श्रद्धांजलि देते हुए जशपुर राज परिवार के भाजपा को आगे बढ़ाने में किये गये योगदान का स्मरण कराते हुए स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव के भाजपा के लिये किये गये प्रारंभिक संघर्ष एवं योगदान की याद दिलाई और उसी परम्परा को उत्तराधिकारी के रूप में स्वर्गीय युद्धवीर सिंह जूदेव द्वारा आगे बढ़ाने में दिये गये सक्रिय योगदान का भी स्मरण कराया।
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी अपनी श्रद्धांजलि देते हुए युद्धवीर सिंह को दिलीप सिंह जूदेव के नक्शे कदम पर चलकर राजनीति करने वाला बताते हुए पूरे छत्तीसगढ़ में उनकी लोकप्रियता का स्मरण कराया और उनके निधन से हुई अपूरणीय क्षति को भाजपा संगठन एवं प्रदेश के लिये एक बड़ा आघात कहा।
भाजपा केन्द्रीय संगठन के प्रतिनिधि के रूप में आये नितीन नवीन ने कहा कि युद्धवीर सिंह जूदेव में भाजपा की असीम संभावनाएं दिखती थी। हमने असमय ही अपने युवा साथी को खो दिया है उनके निधन से हुई क्षति को पूरा नही किया जा सकता है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय महामंत्री योगेश बापट, पूर्व सांसद सरोज पाण्डेय, बृजमोहन अग्रवाल, नंद कुमार साय, सांसद गोमती साय, पूर्व पर्यटन मण्डल अध्यक्ष कृष्ण कुमार राय, आदि ने भी अपनी श्रद्धांजलि देते हुए युद्धवीर सिंह जूदेव के असमय चले जाने को जशपुर अंचल सहित भाजपा एवं प्रदेश के लिये बहुत बड़ी क्षति बताया और उनके निधन से उत्पन्न हुए राजनैतिक शून्य को भर पाना असंभव है। स्वर्गीय युद्धवीर का निधन हिन्दू समाज के लिये भी बहूत बड़ी हानि है। उनकी तेरहवीं पर श्रद्धांजलि देने जुटी भारी भीड़ ही उनके राजनैतिक कद और लोकप्रियता का प्रमाण है।