यातायात पुलिस जशपुर द्वारा दुर्घटना की रोकथाम हेतु स्कूल बसो की चैकिंग का चलाया अभियान : वाहनों के फिटनेस एवं दस्तावेज चेकिंग के साथ ही ड्राइवरों के स्वास्थ्य का कराया गया परीक्षण

Advertisements
Advertisements

स्वास्थ्य विभाग एवं परिवहन विभाग की टीम भी रही उपस्थित

रक्षित केन्द्र जशपुर एवं सेंट जेवियर स्कूल पत्थलगांव में लगाया गया था चैकिंग कैंप

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

यातायात जागरूकता अभियान के तहत् यातायात शाखा, आरटीओ एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 24.07.2022 को कैंप आयोजित कर स्कूली बच्चों का परिवहन करने वाले वाहनों की मूल दस्तावेज व वाहन का फिटनेस की जॉंच किया गया, साथ ही वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

पुलिस लाईन जशपुर में जशपुर, कुनकुरी, नारायणपुर, तपकरा एवं बगीचा क्षेत्र के स्कूलों में चलने वाले वाहन एवं सेंट जेवियर्स स्कूल ग्राउंड पत्थलगांव में पत्थलगांव, लुड़ेग, कांसाबेल क्षेत्र के स्कूलों में चलने वाले कुल 23 वाहनों का फिटनेस चेक किया गया।

उक्त कैम्प में वाहनों के लाईट, इंडिकेटर, ब्रेक लाईट, पार्किंग लाईट, हॉर्न, प्राथमिक स्वास्थ्य चिकित्सा उपकरण, अग्निषमन यंत्र, स्पीडोमीटर को चेक किया गया। वाहनों में अग्निशामक यंत्र व प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स अनिवार्य रूप से रखने हेतु निर्देश दिये गये। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कुल 46 वाहन चालकों का ब्लड प्रेशर, शुगर की जॉंच की गई एवं अस्वस्थ वाहन चालकों का मौके पर उपचार किया गया। सभी वाहन चालकों को समय-समय पर अपना स्वास्थय परीक्षण कराने हेतु कहा गया तथा दुर्घटनाओं से बचने हेतु मौके पर ही रेडियम पट्टी लगाया गया। वैधता समाप्त हो चुकी अग्निशमन यंत्र को डिस्पोज कर नये अग्निशमन यंत्र लगाने हेतु कहा गया।

उक्त कैंप में आर.टी.ओ. जशपुर की टीम, स्वास्थ्य विभाग की टीम यातायात प्रभारी सूबेदार सौरभ चंद्राकर, स.उ.नि. मनोज साहू, प्र.आर. अनंत मिरास केरकेट्टा, आर. रामेष्वर शतरंज, आर. बिल्चदान एक्का इत्यादि उपस्थित रहे।  

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!