जशपुर जिले के विद्यार्थी पुलिस की सहायता से सीख रहे है ट्रेफिक रूल्स : जशपुर पुलिस विश्वास अभियान के अंतर्गत जिले के स्कूलों में चला रही है जागरूकता पखवाड़ा

July 25, 2022 Off By Samdarshi News

यातायात जागरूकता पखवाड़ा दिनांक 19.07.2022 से प्रारंभ किया जाकर दिनांक 31.07.2022 तक चलाया जावेगा,

यातायात जागरूकता पखवाड़ा में यातायात शाखा, थाना/चौकी प्रभारियों,महिला प्रकोष्ठ, महिला सेल  द्वारा विभिन्न स्कूलों में एवम हाइवे पेट्रोलिंग द्वारा हाइवे में लगाया गया विष्वास की पाठशाला,

दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, तीन सवारी नहीं चलने, शराब पीकर वाहन न चलायें, वाहन चलाते समय मोबाईल से बात न करने, नाबालिगों को वाहन चलाने नहीं देने एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु किया जा रहा है जागरूक,

महिला प्रकोष्ठ, महिला सेल की टीम द्वारा मानव तस्करी, गुडटच बैडटच, बालक/बालिकाओं संबंधी कानून मोबाईल एवं सोशल मीडिया के सबंध में किया जा रहा है जागरूक,

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

”विश्वास अभियान“ के तहत पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न स्कूलों में जाकर यातायात जागरूकता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। उक्त जागरूकता कार्यक्रम के तहत् जिले के विभिन्न स्कूलों में पुलिस टीम द्वारा जाकर विद्यार्थियों को यातायात नियमों, दोपहिया वाहन चलाने के दौरान हेलमेट पहनने, बाईक में तीन सवारी नहीं चलने, शराब पीकर वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय में मोबाईल से बात न करने, नाबालिगों को वाहन नहीं चलाने की समझाईस दिया गया।

उक्त यातायात जागरूकता कार्यक्रम सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्रांतर्गत स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल जशपुर, जशपुरांचल इग्लिस मीडियम स्कूल जशपुर, प्रताप हाईस्कूल घोलेंग, कुनकुरी थाना अंतर्गत स्वामी आत्मानंद स्कूल सलियाटोली, हाईस्कूल कुंजारा, चौकी दोकड़ा अंतर्गत हाईस्कूल दोकड़ा, थाना दुलदुला के हाई स्कूल कस्तूरा में किया जाकर उपस्थित विधार्थियों को कानून संबंधी, बाल सुरक्षा, महिला सुरक्षा, किशोर न्याय बोर्ड, बालकों के विरूद्ध संरक्षण एवं मोटर व्हीकल एक्ट के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया गया।

महिला सेल एवं महिला प्रकोष्ठ की टीम द्वारा उक्त स्कूलों में जाकर विधार्थियों को अभिव्यक्ति एप्प, गुडटच बैडटच, मानव तस्करी, महिला संबंधी अपराध के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया।

हाईवे पेट्रोलिंग की टीम द्वारा सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु लोरो घाट थाना जशपुर NH-43 में चार पहिया/दो पहिया वाहन चालकों को रोक-रोक कर यातायात नियमों एवं संकेतों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई, साथ ही दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट  लगाकर ही वाहन चलाएं, दो पहिया वाहन में तीन सवारी न चले शराब पीकर वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें, हमेशा निर्धारित गति सीमा पर वाहन चलाने की समझाईस दी गई।