विश्वास अभियान के अंतर्गत सावन सोमवार के अवसर पर धार्मिक स्थलों पर आये श्रद्धालुओं को पुलिस द्वारा किया गया जागरूक, लोगों को मानव तस्करी से बचाव, नशे से हानि, यातायात नियमों, साइबर अपराध, सोशल मीडिया के संबंध में जानकारी दी गई

Advertisements
Advertisements

उक्त कार्यक्रम जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कैलाश गुफा, किलकिला मंदिर, चरईडांड़ मंदिर, लोरोधाम मंदिर, बेलमहादेव जशपुर, कोतेबिरा मंदिर, सती घाट कोतबा एवं ग्रामों में आयोजित किया गया,

महिला पुलिस अधिकारियों द्वारा उपस्थित बालिकाओं एवं महिलाओं को गुडटच-बैडटच, अभिव्यक्ति एप्प, महिला विरुद्ध अपराध एवं कानून के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई, 

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

विश्वास अभियान“ के अंतर्गत सावन सोमवार के अवसर पर दिनांक 25.07.2022 को जिले के विभिन्न धार्मिक स्थल जैसे कैलाश गुफा, किलकिला मंदिर, चरईडांड़ मंदिर, लोरोधाम मंदिर, बेलमहादेव जशपुर, सतीघाट कोतबा एवं कोतेबिरा में दर्शन करने आये श्रद्धालुओं को पुलिस द्वारा यातायात नियमों, सड़क पर चलने के तरीके, ट्रैफिक सिग्नल, वाहन चलाते समय सावधानियां, साइबर क्राइम, एटीएम से ठगी, अपने-अपने अधिकार के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया। साथ ही लोगों को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाएं, वाहन चलाते समय तीन सवारी बैठ कर वाहन न चलाएं, बिना लाइसेंस के वाहन न चलाएं, शराब सेवन कर वाहन न चलाएं, चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट पहनकर चलाएं, वाहन चलाते समय हमेशा समस्त दस्तावेज लेकर वाहन चलाने की समझाईस दिया गया। उक्त जागरूकता कार्यक्रम थाना नारायणपुर क्षेत्र के ग्राम कोरवाबहरी एवं थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में भी किया गया।

उक्त कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को साइबर अपराध के बारे जानकारी देकर फोन पे, गूगल पे, फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम, एनीडेस्क में होने वाली फ्रॉड के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया। सायबर टोल फ्री नंबर 1930 एवं सायबर फ्रॉड से बचाव के तरीके बताकर भविष्य में होने वाली फ्रॉड से बचने और बचाने के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया। आम लोगों को बिजली गाज एवं सांप कांटने से बचाव के तरीके भी बताये गये।

उपस्थित बालिकाओं एवं महिलाओं को उनके विरुद्ध होने वाले अपराध, अभिव्यक्ति एप्प के कार्य के संबंध में, गुडटच -बैडटच, मानव तस्करी ,घरेलू हिंसा, टोन्ही प्रताडना, फर्जी रिपोर्ट, नशा मुक्ति, घटना घटित होने पर सूचना देने एवं इस हेतु महत्वपूर्ण नंबर इत्यादि के संबंध में जागरूक कर चाईल्ड हेल्प लाईन नंबर 1098 की उपयोगिता एवं इसके कार्यो के संबंध में बताया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!