अवैध गतिविधियों पर हरदीबाजार पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी : गेवरा खदान से डीजल चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर जेल

Advertisements
Advertisements

इस्तगासा क्रमांक 23/2022 धारा – 41 (1-4) जा.फौ. एवं 379, 34 भादवि.के अंतर्गत की गई कार्यवाही

आरोपियों के कब्जे से 105 लीटर डीजल किया गया बरामद

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को नशा मुक्ति हेतु अभियान चलाने, सभी किस्म के अवैध कार्यों पर प्रभावी कार्यवाही सहित डीजल, कोयला, कबाड़ चोरों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी हरदीबाजार क्षेत्र में डीजल, कोयला, कबाड़ चोरी करने वालों पर लगातार धरपकड़ की कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 26 जुलाई 2022 को मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति गेवरा खदान से डीजल चोरी कर ग्राम रलिया पाईप लाईन के पास गेवरा खदान किनारे एकत्रित कर रहे है।

जिसकी सूचना पर हमराह स्टॉफ के साथ रवाना होकर रलिया जाकर घेराबंदी किया गया, जहॉ पर 02 व्यक्तियों को डीजल के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया। पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपना नाम क्रमश: 01. बीरसिंह मरकाम पिता सुधराम मरकाम उम्र 26 वर्ष साकिन आवासपारा रलिया, चौकी हरदीबाजार,थाना कुसमण्डा, जिला कोरबा तथा 02. फेंकूराम बिंझवार पिता सहरता राम बिंझवार उम्र 25 वर्ष साकिन अमरईयापारा रलिया चौकी हरदीबाजार, जिला कोरबा का होना बताये। जिनके कब्जे से 03 नीले रंग के 35-35 लीटर वाले प्लास्टिक के जरीकेन में कुल 105 लीटर डीजल भरा हुआ मिला जिसके संबंध में वैध दस्तावेज अथवा बिल पेश करने हेतु नोटिस तामिल करने पर आरोपियों द्वारा कोई भी दस्तावेज पेश नही किया जा सका, जिससे उक्त संपत्ति चोरी की होने की प्रबल संभावना पर 03 नीले रंग के प्लास्टिक के जरीकेन में भरे लगभग 105 लीटर डीजल कीमती 9,975/- रूपये को गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों का कृत्य धारा सदर 41(1-4) जा.फौ./ एवं 379, 34 भादवि. का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपियों के विरूद्ध इस्तगासा क्रमांक 23/2022 धारा 41(1-4) जा.फौ., 379, 34 भादवि कायम कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!