पश्चिम रेलवे के राजकोट रेल मंडल में नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा, कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित

पश्चिम रेलवे के राजकोट रेल मंडल में नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा, कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित

July 26, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर/बिलासपुर

पश्चिम रेलवे के राजकोट रेल मंडल में नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा । यह नॉन इंटरलोकिंग का कार्य दिनांक 30 जुलाई, 2022 से 01 अगस्त, 2022 तक किया जायेगा । दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे से चलने वाली बिलासपुर-हापा-बिलासपुर एक्सप्रेस गाड़ी प्रभावित रहेगी ।  

इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को रद्द एवं कुछ को  गंतव्य से पहले समाप्त एवं रवाना किया जाएगा, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-

रदद होने वाली गाडियां –

(01)    दिनांक 30 जुलाई, 2022 को हापा से छूटने वाली 22939 हापा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

(02)   दिनांक 01 अगस्त, 2022 को बिलासपुर से छूटने वाली 22940 बिलासपुर-हापा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता है