ट्रैक्टर नांगर चोरी करने वाले 03 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, फरार आरोपी की पता तलाश जारी
July 26, 2022आरोपियों के कब्जे से चोरी किये हुये नांगर एवं घटना में प्रयुक्त महिन्द्रा पीकप कुल कीमती 327000/- रूपये किया गया बरामद
आरोपियों को दिनांक 26.07.22 को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
प्रार्थी मणीन्द्र पाल कुर्रे निवासी खिसोरा ने थाना अकलतरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह खेती किसानी का काम करता है। दिनाँक 25.07.22 को शाम को खेती करके घर आया और नांगर को ट्रैक्टर से निकालकर अपने घर के सामने रोड किनारे रखकर सोने चला गया। दूसरे दिन प्रातः उठकर देखा तो नांगर को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 326/22 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
विवेचना के दौरान एक युवक आज़ाद चौक अकलतरा के पास पिकअप में नांगर रखकर बेचने जाने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल अकलतरा पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया और युवक को पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम लक्ष्मी प्रसाद भारद्वाज बताया गया। नांगर के संबंध में पूछने पर उक्त नांगर को रात्रि में ग्राम खिसोरा से अपने साथी पप्पू सोनवानी, महेन्द्र नवरंग एवं अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी करना जिसे बेचने जाना बताया गया।
आरोपी लक्ष्मीप्रसाद भारद्वाज उम्र 22 वर्ष के कब्जे से चोरी किये हुये नांगर कीमती कीमती 27000 रुपये, एक महिंद्रा पिकअप सीजी 04 एल आर 9847 क़ीमती करीबन 03 लाख रुपये कुल जुमला 327000 रुपये बरामद किया गया।
आरोपी लक्ष्मी प्रसाद की निशानदेही पर उसके साथी पप्पू सोनवानी एवं महेन्द्र नवरंग को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी लक्ष्मी प्रसाद भारद्वाज उम्र 22 वर्ष निवासी अंबेडकर चौक अकलतरा, पप्पू सोनवानी उम्र 19 वर्ष एवं महेन्द्र नवरंग उम्र 22 वर्ष निवासी गुरु घासीदास मोहल्ला वार्ड नम्बर 13 अकलतरा को दिनांक 26.07.22 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक लखेश केवट, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकान्त कश्यप, आरक्षक विरेश सिंह एवं सैनिक नीलकमल टंडन का सराहनीय योगदान रहा।