मुसाफिर चेकिंग हेतु जिले में चलाया गया विशेष अभियान, विशेष चेकिंग के दौरान कुल 160 मुसाफिरों से पूछताछ की गई

Advertisements
Advertisements

अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों को मुसाफिरी चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया था

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

अपराधों की रोकथाम एवं संदिग्धों की पहचान एवं उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के उद्देश्य से जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को सघन मुसाफिरी चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया था।

जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा विशेष अभियान के तहत्  क्षेत्र के होटल, लॉज, धर्मशाला, ढाबा, मुसाफिरों के ठहरने के स्थान एवं मुसाफिरों के आने जाने वाले स्थान बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन, को चेक किया गया  एवं संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ किया गया। चेकिंग के दौरान थाना जांजगीर द्वारा 13, चौकी नैला 02, थाना बलौदा 04, थाना अकलतरा 26, थाना मुलमुला 24, थाना शिवरीनारायण 08, थाना नवागढ़ 03, थाना चांपा 04, थाना बम्हनीडीह 07, थाना सारागांव 05, थाना बाराद्वार 06, थाना नगरदा 08, थाना बिर्रा 10, थाना जैजैपुर 10, थाना हसौद 02, थाना सक्ती 06, थाना मालखरौदा 02, थाना डभरा 07, चौकी फगुरम 03 एवं थाना चंद्रपुर 10 कुल 160 मुसाफिरों से पूछताछ की गई।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!