छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर की करुणा योजना तथा नालसा का हेल्पलाइन नम्बर 15100 अस्सी साल की बुजुर्ग माँ के लिए बना वरदान

Advertisements
Advertisements

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायपुर के माध्यम से केबल 24 घंटे से कम समय मे घर पहुंची विधिक सहायता

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

माननीय अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायपुर के मार्गदर्शन में एक अस्सी साल की बुजुर्ग मां को उनके घर पर विधिक सेवा उपलब्ध कराई गई।। विदित है कि पीड़िता की पुत्री सम्पत्ति के लोभ में माँ के साथ दुर्व्यवहार कर रही है। जिसकी शिकायत उनके द्वारा नालसा हेल्पलाइन नम्बर 15100 पर की गई।। जहां माननीय महोदय के मार्गदर्शन में प्राधिकरण द्वारा तत्काल प्रकरण का संज्ञान लेकर पैरालीगल वोलेंटियर्स श्री आशुतोष तिवारी, सुश्री पूजा यादव तथा पैनल अधिवक्ता को भेजा गया।

स्थान पर जाकर पता चला कि उक्त पीड़िता मां को उनकी बेटी पानी तथा भोजन तक नही दे रही है और वह बारीश का पानी पीने को विवश है।। प्राधिकरण की टीम ने तत्काल उनके भोजन तथा पानी की व्यवस्था कराई । और उन्हें उनकी सहमति से कल अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर चिकित्सा, भोजन तथा अन्य जीवन निर्वहन की वस्तुओं को उपलब्ध करा कर अन्य विधिक कार्यवाही की जावेगी। न्याय सबके लिए

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!