42 लाख उपभोक्ताओं को मिला 2447 करोड़ का लाभ, राज्य सरकार बिजली बिल हाफ योजना से मिली सस्ती बिजली

Advertisements
Advertisements

सेजबहार इंजीनियरिंग कालेज में 27 जुलाई को होगा आयोजन

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

प्रदेश सरकार की हाफ बिजली बिल योजना से 42 लाख उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिला है। उन्हें 2447 करोड़ रुपए की बिजली बिल में छूट प्रदान की जा चुकी है। राज्य सरकार इस योजना में 400 यूनिट तक की बिजली बिल में आधी राशि की छूट दे रही है। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत “उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य ऊर्जा 2047 – बिजली महोत्सव” कार्यक्रम में इस उपलब्धि का उल्लेख किया गया। आज सुकमा एवं सूरजपुर जिले में आयोजन हुआ। कल 27 जुलाई को राजधानी सहित आठ जिलों में बिजली महोत्सव का आयोजन होगा।

राष्ट्रीय स्तर पर उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य ऊर्जा 2047″ कार्यक्रम घोषित किया गया है। इसमें छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी सहित केंद्रीय विद्युत उपक्रम आरईसी लिमिटेड, एनटीपीसी सहित अन्य उपक्रम संयुक्त रूप से शामिल हो रहे हैं। इसमें जिला प्रशासन की भी भागीदारी है। इसी तारतम्य में कल 27 जुलाई को राजधानी के सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कालेज में बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया है। इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा बिलासपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर और धमतरी में बिजली महोत्सव के आयोजन होंगे।

आज सुकमा एवं सूरजपुर जिले में बिजली महोत्सव का आयोजन हुआ। इसमें छत्तीसगढ़ शासन की बिजली बिल हाफ योजना, मोर बिजली एप, मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना, मुख्यमंत्री मजराटोला विद्युतीकरण योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया गया। साथ ही केंद्र सरकार की सौभाग्य योजना एवं डीडीयूजीजेवाई योजना, कुसुम योजना एवं उपभोक्ता के अधिकार सहित अन्य योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी गई।

बिजली महोत्सव के दौरान 30 जुलाई को देश के कुल 100 जिले में माननीय प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधे जुड़ें रहेंगे। इसमें प्रदेश के पाँच जिलों रायपुर, बिलासपुर, अम्बिकापुर, जगदलपुर, एवं धमतरी को सम्मिलित किया गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!