कर्मचारियों अधिकारियों ने किया स्वच्छता सत्याग्रह : सरकार की नीति और नीयत पर वक्ताओं ने प्रश्न चिन्ह लगाया

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर/कुनकुरी

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर दो सूत्रीय मांग देय तिथि से केंद्र के समान 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता को लेकर घोषित चार चरण के आंदोलन के तृतीय चरण में दूसरे दिन भी कुनकुरी विकासखंड के खेल मैदान स्थित धरना स्थल में समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में जहाँ सरकार की नीति और नीयत पर वक्ताओं ने प्रश्न चिन्ह लगाया वहीं धरना स्थल के आस पास की साफ सफाई कर समस्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने स्वच्छता सत्याग्रह कर गांधी जी के मूल्यों को स्थापित किया।

मुख्य वक्ता के रूप में फेडरेशन के जिला महासचिव राजेश अम्बष्ठ ने अपने उद्बोधन द्वारा मुद्दे को शासन तक पुरजोर तरीके से पहुंचाने का आह्वान किया। विदित हो कि 5 दिवसीय आंदोलन से हल न निकलने पर यह आंदोलन अनिश्चित कालीन हो जायेगा। अब कर्मचारियों अधिकारियों को शासन की प्रतिक्रिया का इंतजार है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!