नाबालिका बालिका से छेड़छाड़ कर आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, घटना में सम्मिलित 3 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

आरोपियों को दिनांक 27.07.22 को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड में

आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 326/2022 धारा 354(क)2, 306, 34 भादवि पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

थाना अकलतरा क्षेत्रान्तर्गत रहने वाले प्रार्थी ने थाना अकलतरा में सूचना दिया कि इसकी नाबालिक पुत्री जहर सेवन कर ली थी जिसे सिम्स बिलासपुर अस्पताल ईलाज के लिए ले गये थे जिसके स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने से वापस अपने घर ला रहे थे तो रास्ते में ग्राम मुरलीडीह के पास इसकी नाबालिक पुत्री की मृत्यु हो गई जिस पर थाना अकलतरा में दिनांक 12.07.22 को मर्ग क्रमांक 68/22 धारा 174 जा.फौ. कायम कर जांच में लिया गया।

मर्ग जांच में पाया गया कि प्रार्थी की नाबालिक पुत्री को मनोहर कुमार अविनाशी, , छन्गु उर्फ विनय कुमार पाटले एवं बादल खण्डेलवाल सभी निवासी अमरताल छेड़छाड़ करते थे जिससे परेशान होकर मृतिका दिनांक 06.07.22 को चूहामार कीटनाशक दवा का सेवन कर ली थी जिसे ईलाज हेतु अकलतरा अस्पताल ले जाया गया था। जहॉ स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर दिनांक 11.07.2022 को जिला अस्पताल जांजगीर ले गये। जहां स्वास्थ्य में गिरावट आने से दिनांक 12.07.22 को सिम्स अस्पताल बिलासपुर रिफर किये थे। स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर उसके परिजन वापस अपने घर ला रहे थे इसी दौरान  रास्ते में ग्राम मुरलीडीह के पास प्रार्थी की नाबालिक पुत्री की मृत्यु हो गई। 

मर्ग जांच पर आरोपियो के द्वारा मृतिका को छेड़छाड़ कर परेशान करने व आत्यहत्या के उत्प्रेरित करना पाये जाने से आरोपियों के विरुध्द अपराध अपराध क्रमांक 326/2022 धारा 354(क)2, 306, 34  भादवि का प्रकरण दर्ज कर विवेचना कार्यवाही में लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुये अकलतरा पुलिस द्वारा तत्काल आरोपियों के घर में दबिश देकर घेराबंदी कर आरोपी मनोहर कुमार अविनाशी, , छन्गु उर्फ विनय कुमार पाटले एवं बादल खण्डेलवाल सभी निवासी अमरताल को पुलिस हिरासत मे लेकर पुछताछ करने पर आरोपियों के द्वारा अपना अपना जुर्म स्वीकार करने पर दिनांक 27.07.2022 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरी लखेश केंवट, सउनि बलवंत घृतलहरे, म.प्र.आर. अनिता पाटले, आर. बृजपाल बर्मन एवं विरेन्द्र भैना का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!