मोटरयान अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत् कुल 40 वाहनों पर की गई चालानी कार्यवाही, यातायात पुलिस के द्वारा की जा रही लगातार मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही
July 27, 2022उक्त वाहन चालकों से कुल 15900 रूपये लिया गया समन शुल्क
यातायात पुलिस के द्वारा अलग.अलग स्थानों पर की जा रही कार्यवाही
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
वाहन चेकिंग के दौरान बिना रिफ्लेक्टर के 27 वाहनों पर 8100, वाहन में स्टेपनी नही रखने वाले 01 वाहन पर 300, नो पार्किंग में खड़े 05 प्रकरण में 1500, मोटर साईकिल में 03 सवारी चलने के 03 प्रकरण में 900, बिना हेलमेट लगाये मोटरसाइकिल चलाने के 03 प्रकरण में 1500 एवं कार्यवाही के साथ ही अन्य धाराओं के तहत समन शुल्क वसूल किया गया
जिले में यातायात व्यवस्था को देखते हुए सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने एवं आवश्यक दस्तावेज रखने हेतु हिदायत दी गई।