नारी शक्ति का भव्य सावन उत्सव, मृदुला अवस्थीबनी सावन सुंदरी

July 29, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

स्थानीय 27 खोली बाजपेयी परिषद में सावन उत्सव एवं हरेली पर्व पर नारीशक्ति छत्तीसगढ़ संस्था का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ | कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से बहन अजिता मिश्रा द्वारा की गई |  नारी शक्ति की अध्यक्ष  डॉ उषा किरण बाजपेयी ने उपस्थिति सभी बहनो को सावन उत्सव एवं हरेली पर्व की बधाई देते हूये स्वस्थ जीवन की कामना की ।संस्था का प्रतिवेदन पढ़ते हुये प्रकृति बचाने अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का एवं अपने जन्म उत्सव पर एक वृक्ष लगाने का संकल्प सभी बहनो को दिलवाया ।

सावन सुंदरी का चयन लकी ड्रॉ द्वारा निकालकर किया गया विजेता श्रीमती मृदुला अवस्थी  को सावन सुंदरी का ताज पहनाकर व पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।सभी बहने हरे भरे परिधान में श्रृंगार करके हरियाली बचाने वृक्षों लगाने का संकल्प लिया गया ।  हरे भरे वृक्षों से सुसज्जित  परिषद में सभी बहनों ने आनंद लिया  । निर्धारित समय से पहुँचने वाली प्रतियोगिता में बहनो से कीचन में रखी हरी सब्ज़ियों के नाम एक मिनट में सबसे ज़्यादा नाम बताने वाली बहन श्रीमती रुचि पांडेय विजेता बनी । तत्पश्चात कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में ममता मिश्रा प्रथम,द्वितीय अजिता मिश्रा व रजनी यादव तृतीय रही .। अन्य खेल छोटी मछली बड़ी मछली में प्रथम सीता दुबे.द्वितीय प्रतिमा दत्ता एवं तृतीय अंतिमा दुबे रही।

गीत,संगीत, नृत्य आयोजन में डॉ संध्या तिवारी ‘अरे रामा भीगे मौरी चुनरिया,, डॉक्टर रश्मि बाजपेयी ने आया सावन का महीना बोलन लागे मौर, अजिता मिश्रा ने छत्तीसगढ़ी में दाई वो मौर विवाह गीत सुनाया , मुख्य अतिथि डॉ शकुंतला जितपुरे ने ये समा समा है ये प्यार का सुनाकर समा बांध दी । रुचि पांडेय द्वारा एक कविता पाठ ख़ुशियाँ अपार उमंगे हजार आ गया है सावन का त्योहार प्रस्तुत किया गया विशेष नृत्य अजिता  द्वारा हमर पारा तुहर पारा गीत पर प्रस्तुति,प्रीति मिश्रा द्वारा एकल नृत्य एवं संस्था की बहन मुस्कान ठाकुर. मानसी, नेहा ठाकुर,नेहा श्रीवास द्वारा सामूहिक छत्तीसगढ़ी नृत्य प्रस्तुत किया  गया । सभी बहनो ने एक साथ हौज़ी एवं इडली, बड़ा, साम्भर का आनंद उठाया । समारोह की मुख्य अतिथि डॉक्टर शकुंतला जितपुरे,अध्यक्षता संध्या शुक्ला एवं विशिष्ट अतिथि किशोरी साहू ने सभी विजेताओं को पुरस्कार बाटे । कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ उषा किरण बाजपेयी व आभार प्रदर्शन श्रीमती त्रिवेणी भोई द्वारा किया गया ।

उक्त कार्यक्रम में डॉ शकुंतला जितपुरे, डॉ उषा किरण बाजपेई, संध्या शुक्ला, किशोरी साहू, कामिनी पांडेय, शिखा बाजपेयी, संध्या तिवारी, इंदिरा चौधरी, भावना बाजपेयी, श्रीमती किरण शुक्ला, मृदुला अवस्थी, त्रिवेणी भोई, ममता मिश्रा, प्रतिमा दत्ता, मंजु पाटनी, आशा मिश्रा, मृदुला मिश्रा, सालनी राय, रजनी यादव, रुचि पांडेय, पूनम शुक्ला, प्रीति मिश्रा, सरिता मिश्रा, सीता दुबे, संधिया मिश्रा, डॉ वीणा तिवारी, अंजली बाजपेयी, चंद्र आर्या , मेघा शुक्ला, फूलमती, पार्वती ठाकुर, ख़ुशबू दुबे, गीता, भूमिका पटेल,क्षनेहा ठाकुर, ख़ुशबू फ़ानसे अर्चना रजक, नेहा श्रीवास, मुस्कान ठाकुर, सृष्टि पुरी गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में  महिलाओं ने सावन उत्सव व हरेली पर्व का भरपूर आनंद लिया ।