दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में चल रहा तीन दिवसीय तृतीय सोपान,राज्य पुरस्कार, राष्ट्रपति अवार्ड जांच शिविर

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स बिलासपुर डिस्ट्रिक द्वारा 27 से 29 जुलाई तक जिला स्तरीय तृतीय सोपान, राज्य पुरस्कार, राष्ट्रपति अवार्ड जाँच शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जो की श्री अनुराग कुमार सिंह जी, जिला आयुक्त स्काउट, बिलासपुर जिला एवं वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, बिलासपुर मंडल,  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नेतृत्व में हो रहा है । इस शिविर में स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स, को मिला कर  प्रतिभागी एवम सभी सदस्य की संख्या 111 भाग ले रहे है यह शिविर प्रतिवर्ष लगाया जाता है लेकिन कोरोना वाइरस को ध्यान में रखते हुए पिछल दो वर्ष से इसे वर्चुवल/ ऑनलाइन आयोजित किया गया था।

शिविर में सभी स्काउट्स गाइड्स रोवर्स रेंजर अपनी-अपनी जाँच में बढ़-चढ़ के भाग ले रहे है जैसे  क्विज प्रतियोगिता,मानचित्र का ज्ञान ,प्राथमिक चिकिसा, गांठे, कैंप फायर, सरप्राइज एक्टिविटी ,फायर, लकड़ी के शिल्प चिन्ह  जैसे  विभिन्न प्रकार के विषयों की जाँच हो रही है, शिविर में 13- स्काउट विभाग और 13-गाइड विभाग  के जाँच कर्ता है, इस शिविर में सफल स्काउट्स गाइड्स रोवर्स एवं रेंजर्स को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तरीय  में अपनी प्रतिभागी करने का मौका मिलेगा ।

इस आयोजन को सफल बनाने में  श्री दिलीप स्वाईन-जिला संगठन आयुक्त  स्काउट, श्रीमती जी ज्योति देव-जिला संगठन आयुक्त गाइड, सु श्री योगिता साहू सह-जिला सचिव, श्री पी मुरली मोहन राव- शिविर संचालक स्काउट एवं श्रीमती पी अपर्णा – शिविर संचालक गाइड और सभी वरिष्ठ एवं सहयोगी  जाँचकर्ता स्काउटर- गाइडर एवं सेवारत रोवर,रेंजर शामिल है ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!