जशपुर जिले में आयुष्मान कार्ड योजना से 16534 हितग्राही हुए लाभांवित : 12 करोड़ 86 लाख रूपये के निःशुल्क ईलाज का मिला लाभ

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल दिशा निर्देश में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के सभी विकासखंडों में हितग्राहियो का प्राथमिकता से आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। जिले में  01 अगस्त 2022 से  आपके द्वार आयुष्मान अभियान का तृतीय चरण शुरू की जा रही है। इस दौरान 01 अगस्त से 15 अक्टूबर 2022 तक विशेष अभियान चलाकर छूटे हुए लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। जिसके तहत सभी ग्राम पंचायत स्तर सहित स्कूल, थाना एवं अन्य सार्वजनिक स्थल पर भी आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाया जाएगा। शिविर स्थल पर हितग्राहियो को लाने हेतु मितानीन एवं ग्राम पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को जिम्मेदारी दी गई है।  साथ ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सतत् रूप से सहयोग करते हुए कार्ड बनवाने का कार्य पूर्ण कर रहे है।

मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियान के तृतीय चरण की शुरूआत के साथ ही हितग्राही स्वयं पंजीयन कर कार्ड बना सकते है। जिले में अब तक 63 प्रतिशत लोगो का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनातंर्गत जशपुर जिले के 43 शासकीय चिकित्सालय एवं 2 निजी चिकित्सालय पंजीकृत है। जनवरी 2022 से अब तक लगभग 16534 हितग्राही इस इस योजना से लगभग 12 करोड़ 86 लाख 22 हजार रूपये तक का निःशुल्क ईलाज प्राप्त किए है। विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना में जिले के 8,63,060 राशन कार्ड धारी हितग्राहियों  में से  5,46,007 लोगो के वर्तमान में आयुष्मान कार्ड जारी किए गए हैं। समाजिक आर्थिक एवं जातीय जनगणना एवं राशन कार्ड धारी समस्त परिवार, योजना का लाभ लेने हेतु पात्र परिवार की श्रेणी में शामिल है। सीएमएचओ ने योजना का लाभ लेने हेतु सभी जिलेवासियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के आग्रह किया है। साथ ही  जिन व्यक्तियों का अब तक आयुष्मान कार्ड नहीं बना है वे अपने  नजदीकी कॉमन सर्विस सेन्टर या सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से निःशुल्क अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!