अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वालों पर की जा रही लगातार कार्रवाई : आरोपी के कब्जे से 10 लीटर अवैध देशी प्लेन शराब एवं संलिप्त बाइक किया गया बरामद
July 29, 2022आरोपी को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
दिनांक 29.07.2022 को एक व्यक्ति मोटर सायकल हिरो एच . एफ . डिलक्स क्रमांक सी . जी 11 ए जी 7533 मे अवैध देशी प्लेन शराब सक्ती से हरदा की ओर जाने की सूचना प्राप्त होने पर सक्ती पुलिस स्टाफ राजापारा चौक सक्ती के पास घात लगाकर बैठे थे कि बुधवारी बाजार पारा सक्ती के तरफ से उक्त व्यक्ति के आने पर घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम सुरेन्द्र सिंह सिदार निवासी हरदा का होना बताया
आरोपी का तलाशी लेने पर उसके कब्जे से सफेद प्लास्टिक थैला में रखे 60 नग देशी प्लेन शराब 10 लीटर 800 एम एल देशी प्लेन शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया गया
जिस पर आरोपी सुरेन्द्र सिंह सिदार के विरुद्ध थाना शक्ती में धारा 34 ( 2 ) आबकारी अधिनियम पंजीबद्व किया गया
आरोपी द्वारा अवैध शराब परिवहन करना पाये जाने पर दिनांक 29.07.2022 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रूपक शर्मा , सउनि उपेन्द्र यादव , प्र . आर अजय प्रताप कुर्रे , प्र.आर. कमल किशोर साहू आर . विजय पटेल , आर . लक्ष्मीनारायण , आर . महेन्द्र राठौर , आर . जयनारायण कंवर , आर मनोज लहरे आर पुष्पनाथ भगत का विशेष योगदान रहा