अवैध रूप से 25 किलोग्राम तांबा तार के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त मारुति इग्निस कार को किया गया जप्त, अवैध कबाड़ के विरुद्ध कोतवाली पुलिस की सख्त कार्यवाही

Advertisements
Advertisements

नाम आरोपी- राहुल कुमार डिक्सेना पिता विजय डिक्सेना, उम्र – 27 वर्ष, निवासी पथर्री पारा कोरबा, जिला कोरबा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह के द्वारा जिले में अवैध कबाड़, डीजल के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों के अनुरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अभिषेक वर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस सतत कार्यवाही कर रही है। इसी तारतम्य में आज अवैध कबाड़ के विरुद्ध कोतवाली पुलिस  ने कार्यवाही करते हुए  1 आरोपी को गिरफ्तार किया । घटना की जानकारी देते हुए नगर निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि, कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि राहुल डिकसेना नामक युवक मारुति इग्निस कार में अवैध तांबे का तार बिक्री हेतु ले जा रहा है की सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबीर के बताए हुए अनुसार कार को मेहर वाटिका के सामने कोरबा में रोककर तलाशी लेने पर उसके डिक्की से लगभग 25 किलोग्राम अवैध तांबा का तार मिला वाहन चालक युवक से पूछताछ करने पर अपना नाम राहुल कुमार डिक्सेना का विजय डिकसेना उम्र 27 वर्ष निवासी पथरी पारा कोरबा का रहने वाला बताया। आरोपी द्वारा उक्त माल का बिल प्रस्तुत नहीं करने तथा चोरी के माल होने की संदेह पर  आरोपी के विरूद्ध धारा 41 (1- 4) जा. फ़ौ./ 379 भा. द. वि. के तहत कार्यवाही किया गया है ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!