जिले के सभी गौठानों में शत प्रतिशत विद्युत कनेक्शन एवं सतत गोबर खरीदी अनिवार्य-कलेक्टर

Advertisements
Advertisements

कलेक्टर ने की विभिन्न विभागों के कार्याे की समीक्षा,समय सीमा के भीतर कार्य करने के दिए निर्देश

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बलौदाबाजार

कलेक्टर रजत बंसल ने सँयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में समय सीमा के तहत विभागीय कार्याे की काम काज की समीक्षा किए। जिसमें उन्होनें मुख्यमंत्री के घोषणाओं के क्रियान्वयन से संबंधित जानकारीयों की विस्तृत समीक्षा करते हुए सर्वाेच्च प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है। उन्होनें आज बैठक में राज्य शासन योजना अंतर्गत गौठानों के क्रियान्वयन हेतु विद्युत कनेक्शन,वर्मी कपोस्ट खाद और सुपर कंपोस्ट की विक्रय सभी गौठानो में हो, गोधन न्याय योजना के तहत भुगतान जल्द से जल्द कराने के निर्देश दिए साथ ही मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अनुशंसा पर जिले में नदी किनारे निवासरत धीवर समाज के समुदाय वर्ग को चिन्हांकित कर जल्द ही नाव प्रदान करनें के निर्देश दिए है। इसके साथ ही कलेक्टर रजत बंसल ने सीएसआर के तहत विकास कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए साथ ही अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड द्वारा तिल्दाबांधा तालाब में समूचित पानी पहुंचाने और जिले के औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण आम नागरिकों को लाभ मिल सके। बैठक में विभागवार लंबित आवेदनों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने सभी विभागों के विभागवार प्रकरणों की जानकारी ली और विभाग प्रमुखों से कहा की सभी आवेदनों का निराकरण निर्धारित समय सीमा के भीतर ही हो जाना चाहिए साथ ही इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों एवं योजनाओं पर विशेष ध्यान देने कहा हैं। हाट बाजार क्लीनिक योजना में शेड निर्माण कार्य और कसडोल तहसील के अंतर्गत विभिन्न गांवों में वन अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन के संबंध में एसडीएम कसडोल,डीएफओ एवं सहायक आयुक्त को लंबित आवेदनो पर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए है ताकि वन अधिकार पट्टाधारियों की आय में वृद्धि की जा सके। साथ ही आयुष्मान कार्ड,मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना,श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, राजीव युवा मितान क्लब, रीपा, सी-मार्ट एवं अन्य निर्माण कार्याे की जानकारी,गौधन न्याय योजना,गौ मूत्र, सीएसआर,वर्मी कंपोस्ट उत्पादन एवं सुपर कंपोस्ट विक्रय,ऑनलाइन पोर्टल में दर्ज की जाने वाली जानकारी सहित जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में रनिंग जल कनेक्शन स्थिति की समीक्षा की गई।

भवन विहीन आंगनबाड़ी की जानकारी ली और विस्तार कर भवन बनाए, आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य किसी भी कारण से अपूर्ण न हो,जल्द ही पूर्ण हो साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने की बात कही। जिले में अनाधिकृत विकास का नियमितीकरण पर विशेष जोर देने कहा। जिले में अवैध निर्माण पर सख्ती बरतते हुए करवाई की बात कही तथा नियमितीकरण न होने की स्थिति में करवाई की बात कही। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता सहित सभी सँयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर समस्त विभागों के जिला प्रमुख,सभी सीएमओ एवं जनपद सीईओ उपस्थित रहें।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!