कांग्रेस संगठन में सक्रियता रंग लाई, सैय्यद सफ़दर हुसैन बने कांग्रेस आरटीआई कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष

Advertisements
Advertisements

अब शासन की योजनाओं के प्रचार प्रसार और रणनीति बनाने का करेंगे कार्य

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुर के सक्रिय कांग्रेस सदस्य सैयद सफ़दर हुसैन की सक्रियता और उनकी दूरदर्शी सोंच के कारण छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी आरटीआई विभाग के अध्यक्ष नितिन राजीव सिन्हा ने प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौपी है.

आरटीआई विभाग के अध्यक्ष नितिन राजीव सिन्हा ने राज्य स्तरीय कार्यकारिणी का गठन कर तीन नये पदाधिकारियों को पद दिया  है जिसमें सैयद सफ़दर हुसैन जो जशपुर नगर से हैं वे संगठन मामलों में वे लगातार सक्रिय रहे हैं अब वे शासन की योजनाओं के प्रचार प्रसार की रणनीति बनाने के कार्य करेंगे. उक्त नियुक्ति छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी आरटीआई विभाग के अध्यक्ष नितिन राजीव सिन्हा ने की है.

ज्ञात हो कि इसके साथ अन्य दो लोगों की भी नियुक्ति मिली है जिसमें निर्मल अवस्थी जो जंगली जड़ी बूटियों के वैद्य हैं ये जनजाति क्षेत्रों के जंगल के वैद्यों के सतत संपर्क में हैं कांग्रेस की नीतियों से लोगों को जोड़कर वैद्य समूह जिनकी संख्या 4500 के क़रीब पूरे प्रदेश में है उनके बीच कार्य करने उन्हें कहा गया है

.श्रीमती सरस उपाध्याय कोंडागांव निवासी हैं एनजीओ फ़ील्ड में दख़ल रखती हैं वे बस्तर संभाग की स्वयंसेवी सहायता समूहों की महिलाओं के सीधे संपर्क में हैं शासन की योजनाओं का जनजातिय क्षेत्रों में प्रचार प्रसार करनें का ज़िम्मा उन्हें दिया गया है

यह संगठन की वर्चुअल बैठक में  तय हुआ है एवं ज़िला स्तर पर कार्यकारिणी गठन करने हेतु धमतरी, कोरबा, दुर्ग, जशपुर नगर, कोरिया, अंबिकापुर, बिलासपुर, राजनांदगाँव के ज़िलाध्यक्षगणों को कहा गया है.

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!